Logo
एक हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Delhi Crime News: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 14 दिसंबर की सुबह दिल्ली के आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सूचना के मिलते ही सभी स्कूलों में अफरातफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन की तरफ से दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक ईमेल के जरिए आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्कूल मैनेजमेंट ने सुबह छह बजे दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच सुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

एक हफ्ते में तीसरा मामला

बता दें कि ईमेल के जरिए स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का ये पहला मामला नहीं है। एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस धमकी भरे ईमेल से पहले भी दो ईमेल ऐसे मिले हैं, जिसके जरिए दिल्ली के स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पहले सोमवार (9 दिसंबर) को दिल्ली के लगभग 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इसके बाद शुक्रवार (13 दिसंबर) को दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश डीपीएस स्कूल समेत कैंब्रिज स्कूल, मॉडर्न स्कूल और सलवान पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। अब आज (14 दिसंबर) को एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। 

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रह रहे 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार, आसरा देने वालों पर भी कार्रवाई

5379487