Logo

Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक बैंक्वेट हॉल में एक लड़की की शादी हो रही थी। इस बात से आहत होकर प्रेमी अनिल कुमार कार लेकर वहां पहुंचा और कार में ही खुद को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी की खिड़की तोड़कर आग बुझाई और युवक को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक के परिजनों को आशंका है कि अनिल की हत्या की गई है। 

क्या है मामला

गाजीपुर पुलिस को शनिवार रात लगभग 11.30 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद वहीं पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। अनिल ने जिस कार में खुद को आग लगाई थी, उस वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि युवक अनिल एक युवती से प्रेम करता था। युवती के घर वाले उनकी शादी को तैयार नहीं हुए। शनिवार को युवती की शादी हो रही थी। तभी अनिल वहां पहुंचा और उसने खुद को आग लगा ली। वहीं लड़की के पिता ने भी पुलिस को तीन पीसीआर कॉल करके झगड़े की खबर दी थी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीच सड़क पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोग बचाने की बजाय बनाते रहे वीडियो

भाई सोविंद्र ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि मृतक अनिल गौतमबुद्ध नगर के नवादा गांव का रहने वाला था। वो गौतम बुद्ध नगर की ही एक कंपनी में काम करता था। 14 फरवरी को अनिल और उसके छोटे भाई सोविंद्र की कासना में शादी होनी थी। मृतक के भाई सोविंद्र का कहना है कि जिस युवती से अनिल शादी करना चाहता था, वो उनकी दूर की ही रिश्तेदार थी। शनिवार को अनिल ड्यूटी से निकलने के बाद शादी के कारमड बांटने गए थे। शनिवार रात लगभग 10 बजे अनिल से बात हुई, तब वो पटपड़गंज में कार्ड बांट रहे थे। 

रात लगभग 11.30 बजे जब फोन किया, तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद रात लगभग 1 बजे पुलिस ने शादी के कार्ड से नंबर लेकर खबर दी कि अनिल की कार में आग लग गई है और उसकी मौत हो गई है। सोविंद्र ने आरोप लगाया कि अगर कार में आग लगती, तो पूरी कार जलती लेकिन इसमें कार का सिर्फ अगली हिस्सा ही जला है। सोविंद्र ने कहा कि मेरा भाई आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी: हाशिम बाबा गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, पिस्तौल और गोलियां बरामद