Vegas Mall Suicide Case: द्वारका के सेक्टर 14 में मौजूद वेगास मॉल में रविवार को एक 19 साल के बीटेक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र सेकेण्ड ईयर का था और हॉस्टल में रहता था। घटना के बाद उसे मॉल की सुरक्षा टीम ने वेंकटेश्वर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।  

सीसीटीवी फुटेज में दिखा अकेला

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छात्र चौथी मंजिल पर अकेला नजर आया। वह 8-10 मिनट तक वहां घूमता रहा और फिर उतने में ही छलांग लगा दी। पुलिस ने यह भी बताया कि छात्र के पिता जयपुर में एक एयरलाइन में इंजीनियर हैं और बेटे से मिलने दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पिछले तीन-चार महीने से डिप्रेशन में था।  

इसे भी पढ़ें:  कर्ज से परेशान परिवार ने आधी रात खाया जहर, पति-पत्नी और बेटे की मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

पुलिस कर रही है जांच  

इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार और दोस्तों से बात कर डिप्रेशन के संभावित कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा सरकार की टोल-फ्री मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन, किरण (1800-599-0019) सेवा उपलब्ध कराई जाती है। यह हेल्पलाइन 13 भाषाओं में है और देश के किसी भी जगह से फ्री में कॉल किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन तनाव, चिंता, डिप्रेशन और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को सहायता देती है। इस हेल्पलाइन के जरिए, 660 मनोवैज्ञानिकों और 668 मनोरोग विशेषज्ञों की मदद से लोगों को सलाह और समर्थन मिलती है। 

इसे भी पढ़ें: कर्जदार से परेशान होकर पुलिस कर्मचारी ने खाया जहर, खूब किया प्रयास...लेकिन नहीं बची जान, जानें पूरा मामला