Bus Strike in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में आज हड़ताल के कारण दिल्लीवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जो लोग बस से सफर करते हैं, उन्हें मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर भी काफी ज्यादा भीड़ है। कहा जा रहा है कि दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में सभी बस ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। हालांकि, अभी बस हड़ताल के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बस ड्राइवरों की हड़ताल से परेशान लोग
दिल्ली के पंजाबी बाग पश्चिम और पीरागढ़ी से लगातार ट्रैवल करने वाले लोगों का कहना है कि इन इलाकों से आगे किसी बस को जाने नहीं दिया जा रहा है। जो बसें सवारियों से भरी हुई आ रही हैं तो उन्हें खाली कराया जा रहा है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लोग कुछ वीडियो भी शेयर की जा रहे हैं। इन वीडियो में बस स्टैंड पर भीड़ देखी जा सकती है। राकेश अहिरवार नामक व्यक्ति ने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि "दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में बस ड्राइवर का हड़ताल"
वहीं धर्मेंद्र कुमार ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना को टैग करते हुए अपनी परेशानी साझा की है। उन्होंने लिखा कि "हम सभी छात्र रोजाना इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने पहले ही नाथू पुरा से विश्व विद्यालय की ओर चलने वाली 45 बसें कम कर दी हैं। इसके कारण हमें काफी परेशानी हो रही है। मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं, कि इस संबंध में जरूरी कदम उठाएं।
इस मामले में लोगों का कहना है कि बस ड्राइवरों की हड़ताल के कारण समय से अपने कॉलेज या ऑफिस नहीं पहुंच पा रहे हैं। बसों की हड़ताल के कारण मेट्रो स्टेशनों पर भी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं कोहरे की घनी चादर के कारण मेट्रो भी धीमी गति से चल रही है और कई स्टेशनों पर डिले भी हो रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर एक घंटे तक लेट हुई कई फ्लाइट