Logo
दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में एक कैब ड्राइवर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Delhi Crime News: उत्तरपूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में कुछ युवकों ने एक 26 वर्षीय कैब ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया। युवकों ने पहले कैब ड्राइवर के साथ झगड़ा किया, फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे कैब ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

400 रुपए के लिए कैब ड्राइवर की हत्या

बता दें कि ये घटना 17 और 18 दिसंबर की रात की है। कुछ दोस्तों ने कोंडली से सोनिया विहार के लिए रैपिडो टैक्सी बुक की थी। सोनिया विहार पुस्ता 2 के पास उनका सफर खत्म हो गया। इस दौरान उनका किराया 400 रुपए बना था लेकिन वे किराया नहीं देना चाहते थे। इसके कारण ड्राइवर और आरोपियों के बीच झगड़ा होने लगा।

इस दौरान आरोपियों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की और आरोपियों ने कथित तौर पर संदीप के सिर और पेट में चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए। संदीप को सोनिया विहार पुस्ता के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में पाया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Delhi Narela Murder: दिल्ली के नरेला में युवक का मर्डर, चार लोगों ने फ्लैट में घुसकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

डिप्टी कमिश्नर राकेश पावरिया ने दी जानकारी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर राकेश पावरिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई। इसके अलावा पता चला कि कैब किसी प्रतीक के नाम से बुक की गई थी। इसके बाद पुलिस ने प्रतीक से संपर्क किया। प्रतीक ने बताया कि 17 दिसंबर को वो निखिल, राहुल, मयंक, दीपांशु और एक नाबालिग से कोंडली में मिले और वहां सबने शराब पी। फिर राहुल, मयंक, दीपांशु और निखिल के लिए सोनिया विहार जाने के लिए एक कैब बुक की और वो लोग चले गए।

दिल्ली पुलिस ने प्रतीक की निशानदेही पर दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है। दीपांशु ने पूछताछ के दौरान बताया कि निखिल ने कैब ड्राइवर के पेट में चाकू मारा था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: मकान मालिक की मौत का उठाया फायदा, 1.85 करोड़ में बेचा घर, एक गलती से पकड़े गए

5379487