Logo
Delhi CAG Report 2025 : सीएम रेखा गुप्ता ने आज वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण और रोकथाम पर कैग रिपोर्ट पेश की। यहां पढ़िेय लाइव अपडेट्स...

दिल्ली विधानसभा में आज सीएम रेखा गुप्ता ने 'दिल्ली में वाहन वायु प्रदूषण रोकथाम और शमन' पर CAG रिपोर्ट प्रस्तुत की। कैग रिपोर्ट ने वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर कई खामियों को अंकित किया है। वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों से लेकर सार्वजनिक परिवहन बसों की संख्या तक कई कमियों के बारे में बताया गया है। यही नहीं, ऑड ईवन को लेकर भी सवाल उठना तय है। केजरीवाल सरकार ने ऑड ईवन फॉर्मूले को वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ी उपलब्धि बताया था, लेकिन कैग रिपोर्ट इसमें भी खामियों की ओर इशारा करती है। ऐसे में आज सदन के भीतर सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान होने के पूरे आसार हैं। यहां पढ़िये अपडेट्स...

AAP-दा ने ऑड इवन पर बर्बाद किए 53 करोड़ रुपये: सिरसा

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वायु प्रदूषण पर कैग की रिपोर्ट पर कहा कि 22 करोड़ का स्मॉग टॉवर एक साल में ही जंग खा गया। आप वाले पैसे पर इतना मरते हैं कि मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि आप'दा ने सिर्फ ऑड ईवन के नाम पर 53 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए। मैं दिल्ली विधानसभा को बताना चाहता हूं कि यह एक दो करोड़ की बात नहीं है, यह 53 करोड़ रुपये खर्च किए गए वो भी ऑड इवन के लिए थे।

सिरसा ने आगे कहा कि दिल्ली में मोनो रेल चलती थी, लेकिन डीटीसी ने एक सर्वे कराया कि पॉल्यूशन को कम किया जा सकता है और बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। उसके लिए कंपनी को हायर किया, उस कंपनी को जो पैसे दिए, वो एक साल बाद वो सारा अमाउंट मिट्टी कर दिया। उन्होंने कई मुद्दे उठाकर कहा कि केजरीवाल सरकार ने पैसा लूटने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी। 

'केजरीवाल सरकार ने हर विभाग में किया भ्रष्टाचार'

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि कैग रिपोर्ट से सामने आ रहा है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने हर विभाग में भ्रष्टाचार कर रही थी। डीटीसी की रिपोर्ट में भी 14000 करोड़ रुपये के नुकसान की बात बताई है। शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट बता रही है कि अकेले दिल्ली के राजस्व में 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 14 अस्पताल के नामों पर भी करोड़ों खर्च हुए, लेकिन एक भी अस्पताल नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज नहीं बल्कि कैग रिपोर्ट बता रही है, जो बताती है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने हर विभाग में भ्रष्टाचार ही किया है।

आतिशी ने कहा, हमारी आवाज भी सुनी जाए

इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि दिल्ली के लोग बिजली किल्लत से परेशान हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दस सालों में बिजली व्यवस्था बेहतर रखी थी, लेकिन बीजेपी ने सवा महीने में ही बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। हमारी मांग है कि हमारी आवाज को भी सुना जाए। खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए। 

5379487