Logo
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल से जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वहीं खुद पर लगे आरोपों के बाद उन्होंने बैकअप प्लान भी तैयार कर लिया है और अपनी पत्नी का भी नामांकन दाखिल करा दिया है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा का चुनाव भले ही 70 विधानसभा सीटों पर होगा। लेकिन, सबकी नजरें नई दिल्ली विधानसभा सीट पर ही टिकी हुई है। इस सीट से आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ बीजेपी के दमदार उम्मीदवार प्रवेश वर्मा हैं। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने खुद को और ज्यादा मजबूत करने के लिए अपनी पत्नी का नामांकन भी दाखिल करा दिया है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या प्रवेश वर्मा को अपना नामांकन रद्द होने का डर सता रहा है और उनकी पत्नी उनके लिए एक बैकअप प्लान है। 

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज

दरअसल, प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और साउथ दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि, 2024 में बीजेपी ने उन्हें लोकसभा में टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद से कहा जा रहा था कि उन्हें दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है। ऐसे में उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है और केजरीवाल के खिलाफ उतारा गया है। हालांकि, उन पर आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि वो चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को 11,00-11,00 रुपए बांट रहे हैं। इसके अलावा उन पर कंबल, साड़ी, जैकेट, जूते और सोने की चेन बांटने का आरोप भी लगाया गया है। जबकि, उनके नामांकन के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वह जूते बांटते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद चुनाव अधिकारी के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रवेश वर्मा का नामांकन भी हो सकता है रद्द

अगर जांच के बाद प्रवेश वर्मा पर लगे सभी आरोप सही पाए गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि, 1951 के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) (A) कहती है। इसके तहत अगर कोई कैंडिडेट या उनके चुनावी एजेंट किसी वोटर को गिफ्ट देता है, किसी तरह का वादा करता है या कुछ बांटते हैं तो यह भ्रष्ट आचरण की कैटेगरी में आता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171 B के तहत आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में कैंडिडेट के नामांकन रद्द होने का भी खतरा होता है। ये ही वजह है कि ये चर्चा हो रही है कि प्रवेश वर्मा की पत्नी उनके लिए बैकअप प्लान का काम करेंगी। 

कौन हैं प्रवेश वर्मा की पत्नी

प्रवेश वर्मा की पत्नी का नाम स्वाति सिंह हैं। उन्होंने भी नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया है। खबरों की मानें, तो मीडिया से बात करते हुए स्वाति सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पति प्रवेश वर्मा के बैकअप कैंडिडेट के रूप में यह पर्चा भरा है। ऐसे में अगर उनके पति प्रवेश वर्मा का नामांकन पत्र चुनाव आयोग स्वीकार कर लेगा तो स्वाति सिंह अपना नाम वापस ले सकती हैं। 

ये भी पढ़ें- Abhay Singh: इंजीनियर बाबा अभय सिंह ने छह महीने से घरवालों से नहीं की कोई बात, बेटे को ऐसे देखकर भावुक हुए पिता

 

5379487