Delhi Fire: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में बिजवासन रोड के फ्लाईओवर पर एक जली हुई कार मिली, जिसमें एक युवक का अधजला शव भी बरामद किया गया है। दिल्ली की फायर सर्विस की तरफ से जानकारी दी गई कि सोमवार रात एक कार में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जली हुई कार की जांच करने पर उसके अंदर से एक युवक का जला हुआ शव मिला। पुलिस छानबीन में पता चला कि ये शव कार ड्राइवर का है, जो कार में आग लगने के बाद उसमें से निकल नहीं पाया था।
पीसीआर कॉल से मिली सूचना
दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात लगभग 10.30 बजे पुलिस थाना कापसहेड़ा को एक पीसीआर कॉल मिली। इस कॉल में सूचना मिली कि ' बिजवासन फ्लाईओवर के पास एक गाड़ी में आग लग गई है। इस गाड़ी में परिवार फंसा हुआ है।' कॉल मिलने पर स्थानीय पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक टोयोटा ग्लैंजा कार में आग लग गई है। इस कार में दिल्ली का ही नंबर रजिस्टर्ड है।
ये भी पढ़ें: Namo Bharat: एक साथ कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन की बुकिंग, ऐप में आया नया फीचर
कार के अंदर मिला ड्राइवर का अधजला शव
पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। उन्होंने आग पर काबू पाया। निरीक्षण करने पर कार के अंदर से ड्राइवर सीट पर अधजला शव मिला। राहगीरों से पूछताछ करने पर पता चला कि कार बिजवासन फ्लाईओवर से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर बढ़ रही थी। चलती कार में ही अचानक से आग लग गई और उसमें फंसा ड्राइवर बाहर नहीं निकल सका।
मृतक की पहचान
रजिस्ट्रेशन डिटेल से मृतक की पहचान संदीप पुत्र मामन सिंह के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 45 वर्ष थी, जो निहाल कॉलोनी, पालम विहार, गुड़गांव का रहने वाला था। संदीप आरके पुरम में टैक्सी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता था। वो अपने ऑफिस से घर की तरफ लौट रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में युवक ने छलकाया जाम: पी शराब और चखने में खाए अंडे, वीडियो वायरल