CBI Raid: आप नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड क्यों पड़ी? बोले- 'डराने आए थे'

CBI Raid on Durgesh Pathak House
X
दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की छापेमारी।
CBI Raid: आप नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी है। इसे लेकर आप नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में संजय सिंह ने भी इस रेड के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है।

CBI Raid: आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड पड़ी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह समेत कई नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेताओं का कहना है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह प्रभारी बनाया गया है, जिसके कारण बीजेपी ने रेड कराई है। वहीं, सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि दुर्गेश पाठक के घर पर फॉरेनव कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट के तहत एक मामले में कार्रवाई की गई है।

संजय सिंह बोले- बीजेपी का गंदा खेल फिर से शुरू
आप सांसद संजय सिंह ने दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड पड़ने को लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बीजेपी का गंदा खेल फिर से शुरू हो गया। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड हुई है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना लिया, लेकिन इन्हें फिर भी चैन नहीं पड़ा। गुजरात में इस बार बीजेपी की हालत पतली है, जैसे ही गुजरात में दुर्गेश पाठक को सह-प्रभारी बनाया गया, उन्हें धमकाने के लिए बीजेपी ने सीबीआई भेज दी।'

ये भी पढ़ें: Delhi News: 'दिल्ली में EWS Certificate बनवाने पर रोक नहीं', वीरेंद्र सचदेवा बोले- AAP जांच से बौखला गई

मनीष सिसोदिया बोले- ये रेड इत्तेफाक नहीं
इस मामले को लेकर मनीष सिसोदिया ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही उनके घर पर सीबीआई की रेड पड़ गई। ये कोई इत्तेफाक नहीं है। बीजेपी के डर के कारण ये साजिश की गई है। बीजेपी जानती है कि गुजरात में उन्हें सिर्फ आम आदमी पार्टी ही चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई न उन्हें हिला दिया है।

सौरभ भारद्वाज भी बीजेपी पर हमलावर
आप नेता सौरभ भारद्वाज भी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की रेड को लेकर बीजेपी पर हमलावर है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'पिछले गुजरात चुनाव के कारण भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया था। अब आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी दी, तो आज उनके घर पर छापा पड़ गया।'

वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार

दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई रेड को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के बीजेपी पर आरोप लगाने पर पलटवार किया है। सचदेवा ने कहा, 'अगर आप कुछ चुराते हैं, तो उसमें सरकार अपना काम करने के लिए बाध्य है। जांच एजेंसियों के पास ये जानकारी थी और यह सार्वजनिक डोमेन में है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल किया था। उस समय दुर्गेश पाठक आप के गोवा प्रभारी थे।'

'सिर्फ डराने आए थे'- दुर्गेश पाठक

सीबीआई रेड को लेकर दुर्गेश पाठक ने कहा कि मुझे ये भी नहीं पता चला कि सीबीआई के अधिकारी मेरे घर क्यों आए थे? सुबह सवेरे ईडी के 5-6 अधिकारी मेरे घर आए। उन्होंने पूछताछ की और दस्तावेज चेक किए। हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला, जिनका वे मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर सकें।उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'मुझे लगता है, वो लोग हमें डराने आए थे, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। ये विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश है। बीजेपी विपक्ष को खत्म करना चाहती है, इसलिए ये लोग ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी: इन चार वर्गों को मिलेगा लाभ, मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर बोला हमला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story