Logo
Special Train for Bihar: दिवाली और छठ के मौके पर दिल्ली से बिहार के कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, लेकिन भीड़ के कारण लोगों का बुरा हाल है।

Special Train for Bihar: इस समय त्योहार का सीजन है और ऐसे में ट्रेनों में भयंकर भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे कई रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलती है। खासकर छठ के त्योहार पर दिल्ली से बिहार जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं। हर साल की तरह इस बार भी छठ पर घर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। हालांकि, इस बार बिहार जाने वाले यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन लोगों को तत्काल सुविधा देने के लिए चलाई जाती है। ऐसे में अगर ट्रेनें घंटों लेट पहुंचती हैं, तो लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

12 घंटे देरी से चली स्पेशल ट्रेन

हाल ही में आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से छपरा तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन (05110) चलाई गई। ये ट्रेन 31 अक्टूबर 12:55 बजे आनंद विहार से रवाना हुई थी और ट्रेन के समय के अनुसार इसे 1 नवंबर सुबह 5 बजे बिहार के सिवान पहुंच जाना चाहिए था। ट्रेन 12 घंटे की देरी के बाद शाम 5 बजे बिहार के सिवान पहुंची। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भूखे पेट करना पड़ा सफर

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में खाना मंगाने की कोई सुविधा नहीं थी, जिसके कारण हम खाली पेट भूखे रहकर यात्रा करने को मजबूर थे। स्लीपर क्लास में भी जनरल डिब्बों की तरह भीड़ थी। वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर डिब्बों में सफर करने की सुविधा को खत्म कर दिया गया है, लेकिन ऐसे में लोग जनरल डिब्बे की टिकट लेकर स्लीपर क्लास में सफर कर रहे हैं। भीड़ के कारण यात्रियों को अपनी सीट तक पहुंचने और सीट लेने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है। इतना ही नहीं कई बार सीट को लेकर लोगों में झड़प होने की खबरें भी सामने आई हैं।

पेंट्रीकार न होने से लोगों को मुश्किल

बता दें कि बहुत सी स्पेशल ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं  होती है। ऐसे में यात्रियों को स्टेशनों पर बिकने वाले खाने पर ही निर्भर रहना होता है, लेकिन डिब्बों में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि बाहर जाकर खाना लेना एक बड़ा रिस्क है। पेंट्रीकार की सुविधा न होने के कारण काफी दिक्कत होती है।

1 नवंबर को ये स्पेशल ट्रेनें हुईं लेट

बता दें कि आनंद विहार टर्मिनल से छपरा (05110) जाने वाली ट्रेन 12 घंटे देरी से पहुंची। दिल्ली से दरभंगा जंक्शन (04068) जाने वाली ट्रेन 06 घंटे 48 मिनट देरी से पहुंची। नई दिल्ली से बरौनी (02564) जाने वाली ट्रेन 4 घंटे देरी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंची। आनंद विहार से कटिहार जाने वाली ट्रेन  02 घंटे 20 मिनट देरी से पहुंची। आनंद विहार से जयनगर (04060) 1 घंटा 57 मिनट देरी से चल रही थी। आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन 01 घंटा 37 मिनट देरी से चल रही थी।

ये भी पढ़ें: 1 नवंबर से बदल गया ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का नियम; सफर से पहले जान लें नए रूल

5379487