Delhi Crime News: दिल्ली के सागरपुर में चाकूबाजी, एक नाबालिग की मौत और दूसरा घायल

Delhi Crime News: दिल्ली के सागरपुर इलाके में सरेआम चाकूबाजी हुई। इसमें एक नाबालिग की मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सरेआम दो नाबालिगों पर हमला किया गया। इस हमले में एक 17 साल के नाबालिग लड़के की मौत हो गई और एक 15 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सागरपुर स्थित इंदिरा पार्क कॉलोनी में हुई वारदात
बता दें कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर स्थित इंदिरा पार्क कॉलोनी में ये वारदात हुई। मंगलवार रात दो नाबालिग लड़के अपने घर के पास गली में खड़े थे। इस दौरान वहां पर तीन अन्य लड़के आए। उन्होंने उन दोनों से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने चाकू से दोनों लड़कों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। बता दें कि इस इलाके में काफी भीड़भाड़ थी लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही।
इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि लड़के आसपास के लोगों से मदद मांग रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। बता दें कि दिल्ली से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सरेआम लोगों की हत्या कर दी गई और भीड़ तमाशबीन बनकर देखती रही।
मंगलवार शाम पुलिस को मिली सूचना
मंगलवार शाम को लगभग 5.30 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। इस कॉल में बताया गया कि दो बच्चों को चाकू लगा है और उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए भगतचंद्र अस्पताल से रेफर कर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस मामले में हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर ली है। इन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों की सुधरेगी स्थिति: पसंद की सड़क चुन लें अधिकारी, खराबी पाए जाने पर लिया जाएगा एक्शन
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS