Logo
Atishi Letter to Gajendra Shekhawat: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल संकट पर बीजेपी से राजनीति करने के बजाए साथ मिलकर इसका हल निकलाने की अपील की है। वहीं, आतिशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है।

CM Arvind Kejriwal On Water Crisis: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट पर चिंता व्यक्त की है, साथ ही बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जल संकट के विरोध में प्रदर्शन करने के बजाए साथ मिलकर काम करना चाहिए। लेकिन बीजेपी के नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं। सीएम ने दिल्ली को जल संकट से उबारने के लिए बीजेपी को हरियाणा और यूपी सरकार से पानी दिलवाने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने बिजली को लेकर अपनी सरकार की तारीफ भी की। इस बीच आतिशी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है।  

'गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ी'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस बार पूरे देश में भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देशभर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले साल दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 मेगावॉट थी। लेकिन इस साल पीक डिमांड 8302 मेगावॉट तक पहुँच गयी है, पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे।

सीएम ने बीजेपी से की विनती

सीएम ने लिखा इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी। हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवाएं।

केजरीवाल ने आगे लिखा कि यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकार से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में पानी की किल्लत, दिल्ली जल संकट का जिम्मेदार हरियाणा, जल मंत्री आतिशी बोलीं- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

आतिशी ने गजेंद्र शेखावत को लिखा पत्र

इस बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल संकट के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि आप सुनिश्चित करें कि दिल्ली के लिए पानी का कुछ प्रावधान किया जाए, चाहे वह हरियाणा से हो या उत्तर प्रदेश से या किसी अन्य राज्य से जो पानी देने में सक्षम हो, ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी न हो। हम इस मुद्दे में आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करते हैं। यह जरूरी है कि हरियाणा राज्य तुरंत दिल्ली के हिस्से का पानी यमुना नदी में छोड़ें ताकि पानी का स्तर 674.5 फीट के सामान्य स्तर पर आ जाए और दिल्ली के लोगों को इस संकट से उबारा जा सके।

jindal steel jindal logo
5379487