ED vs CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से जारी 5 समन को नजरअंदाज किया। इसके चलते राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का समन जारी किया है। खास बात है कि ईडी के समन के जवाब में सीएम केजरीवाल ने ऐसा कमाल किया है, जिसकी वे स्वयं सराहना कर रहे हैं। यही नहीं, आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। तो चलिये बताते हैं कि सीएम केजरीवाल ने पिछले पांच दिनों में ऐसा क्या कर दिया, जिससे सभी उनकी सराहना करने में जुट गए हैं।
आम आदमी पार्टी की मानें तो सीएम केजरीवाल ने पिछले पांच दिनों में चार नए स्कूलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। चार फरवरी को रोहिणी में, 6 फरवरी को पश्चिम बिहार में, 7 फरवरी को सिविल लाइन में और 8 फरवरी को द्वारका में नए स्कूल का उद्घाटन किया। यही नहीं, आज भी मयूर विहार में नए स्कूल का शिलान्यास किया है। मतलब यह है कि ईडी के 5 समन के जवाब में सीएम केजरीवाल ने 4 फरवरी से अब 5वें स्कूलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के तमाम नेता उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। साथ ही, बीजेपी पर भी तीखे हमले बोल रहे हैं।
“तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे।
— AAP (@AamAadmiParty) February 9, 2024
आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे।”
CM @ArvindKejriwal द्वारा Kondli, Mayur Vihar Phase III में शिक्षा के एक और भव्य मंदिर का शिलान्यास #KejriwalKiShikshaKranti pic.twitter.com/33M324F4VD
बीजेपी भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगातार हमलावर
दिल्ली भाजपा भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगातार हमले बोल रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन को गलत बताते थे, लेकिन कोर्ट ने समन जारी किया, जो दिखाता है कि उनके खिलाफ ईडी के समन ठीक थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर हमला करने की बजाए उन्हें मामले में जांच के लिए सहयोग करना चाहिए।