Delhi Sports School: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को 'दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल' में इनडोर स्विमिंग पूल (indoor swimming pool) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, टैलेंट अमीर या गरीब किसी के पास भी हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के काम मैं रुकने नहीं दूंगा।
देश में टैलेंट की कमी नहीं- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 140 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन ओलंपिक में हम मेडल लाने की सूची में नीचे होते हैं। हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है, टैलेंट अमीर या गरीब किसी के पास भी हो सकता है। ओलंपिक में अधिक से अधिक मेडल लाने के मकसद से ही हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई है।
मुंडका में बनेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
मुंडका में 80 एकड़ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी 2500 से अधिक विद्यार्थी होंगे, लेकिन आज दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में ओलंपिक के 10 स्पोर्ट्स की तैयारी करवाई जा रही है। जब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी तैयार हो जाएगी तब 20 स्पोर्ट्स की तैयारी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्णम मल्लेश्वरी जी से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि उनके समय में इतनी अच्छी सुविधाएं नहीं थी, जैसी आज हैं कोच और खिलाड़ियों में गजब का आत्मविश्वास है। मैंने जब कई कोच से बात कि तो एक कोच ने कहा है कि वो दिल्ली को 2028 और 2032 के ओलंपिक में मेडल लाकर देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल के लिए हमारे पास दस हजार से अधिक एप्लीकेशन आई थी, लेकिन प्रतियोगिताएं और परीक्षा के बाद 172 बच्चों का चयन किया गया। सीएम ने कहा कि मेरा आपसे वादा है, आपको जो भी सुविधाओं की जरूरत होगी, हम उसे आपको देंगे।