Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को किराड़ी विधानसभा में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया और बीजेपी जमकर निशाना साधा। इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए। केजरीवाल ने कहा कि हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम जब किसी स्कूल या मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने जाते हैं तो ये दूसरी पार्टी वाले हाय-हाय करने पहुंच जाते हैं। सीएम ने कहा कि आज पवित्र दिन है, क्योंकि आज दिल्ली में चार स्कूलों की आधारशीला रखी जा रही है। 10 हजार बच्चों की शिक्षा का इंतजाम हो रहा है। उन्होंने बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कम से कम आज तो गंदी राजनीति न करो। सीएम ने कहा कि आप को केजरीवाल से दुश्मनी है। लेकिन जनता से और उनके बच्चों से दुश्मनी नहीं है।
हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे। आज किराड़ी विधानसभा में दो नए सरकारी स्कूलों की आधारशिला रखी। https://t.co/PlLsgAqfv6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2024
सीएम ने कहा कि दिल्ली में एक समय ऐसा था जब सरकारी स्कूलों की हालत बहुत बुरी स्थिति थी। आज लेकिन अब लोगों को उम्मीद जागी है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूल में अच्छे टीचर हैं। स्कूलों की अब शानदार बिल्डिंग बन रही है। किसी भी प्राइवेट स्कूल में इतनी शानदार बिल्डिंग नहीं है। सीएम ने आगे कहा कि अब तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शानदार नतीजे भी आ रहे हैं। इतने अच्छे नतीजे तो अब प्राइवेट स्कूलों के भी नहीं आते हैं। सीएम ने कहा कि आज जिन चार स्कूलों की आधारशीला रखी जा रही है। ये चारो स्कूल 1 साल के अंदर ही बन कर तैयार हो जाएंगे। मुझे पूरा यकीन है कि एक के भीतर मैं इन चारों स्कूलों का उद्घाटन करने के लिए आउंगा।
ये भी पढ़ें:- IPC या CRPC की धारा का कोई जिक्र नहीं', सीएम केजरीवाल को क्राइम ब्रांच की नोटिस पर बोले जैस्मीन शाह
बीजेपी पर साधा निशाना
ईडी रेड पर अरविंद केजरीवाल ने कहा 'ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे। मैं तो नहीं आने वाला। मैं क्यों जाऊं। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन हम नहीं जाने वाले। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र सरकार नाम लिए बिना कहा कि मनीष सिसोदिया को इन लोगों को ने फर्जी तरीके से फंसा कर जेल में डाल दिया। सिसोदिया डेली दिल्ली के स्कूलों की हालात का जायजा लेने के लिए स्कूलों में जाते थे और पता करते थे कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि बताइए कौन भ्रष्टाचारी स्कूलों का चक्कर लगाता है। इन लोगों ने आज सभी एजेंसीयां केजरीवाल मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन के पीछे छोड़ दी हैं।