Logo
CM आतिशी ने महिलाओं से अपील की कि अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर बस नहीं रोकता है, तो महिलाएं उस बस का नंबर नोट करें, उसका फोटो खींचें और सोशल मीडिया पर शेयर करें।

CM Atishi on DTC Drivers and Conductors: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार (30 दिसंबर) को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला यात्रियों के लिए बड़े फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर बस ड्राइवर और कंडक्टर महिलाओं को देखकर बस नहीं रोकते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

महिलाओं से की अपील: सोशल मीडिया पर डालें बस नंबर

CM आतिशी ने कहा कि महिलाओं को ऐसी घटनाओं का तुरंत विरोध करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर बस नहीं रोकता है, तो महिलाएं उस बस का नंबर नोट करें, उसका फोटो खींचें और सोशल मीडिया पर शेयर करें। इससे संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर पर तुरंत कार्रवाई होगी।  

बस न रोकने पर सस्पेंड होंगे ड्राइवर-कंडक्टर

सीएम ने स्पष्ट किया कि DTC और क्लस्टर बसों को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं के लिए बस नहीं रोकने पर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसों के लिए जितनी पिंक टिकट जारी होती हैं, उतना ही दिल्ली सरकार की ओर से रिम्बर्समेंट दिया जाता है। ऐसे में बस न रोकने का कोई कारण नहीं है।  

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा बसों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए CM आतिशी ने कहा कि महिलाओं के घर से बाहर निकलने से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसी उद्देश्य से महिलाओं के लिए बस यात्रा को फ्री किया गया है। साथ ही, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान CM आतिशी ने पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल उनकी सेवा का सम्मान है, बल्कि हमारी संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखने का संकल्प भी है।

ये भी पढ़ें: अमित मालवीय और मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि दायर करेंगे संजय सिंह, परिवार को बदनाम करने का आरोप

इमामों की सैलरी जल्द होगी जारी

दिल्ली के इमामों की सैलरी न मिलने के सवाल पर CM आतिशी ने कहा कि बहुत जल्द उनकी सैलरी जारी की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर सुलझा रही है। CM आतिशी के इन फैसलों से महिलाओं की बस यात्रा और सुरक्षित होगी। साथ ही, धार्मिक नेताओं के लिए सम्मान राशि से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले मुसलमानों का यू-टर्न: इमाम और मौलाना हुए केजरीवाल के खिलाफ, AAP के वोट बैंक पर गहरा घाव!

5379487