Business Blasters Program in Delhi University: दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज यानी 23 नवंबर को इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन के सातवें दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएशन पास किए छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया है। इस दौरान सीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटीज में जल्द ही बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू होने वाला है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत को दुनिया का नंबर देश बनाना है, तो हमें जॉब देने वाला बनना होगा।
10 साल में 4 नई यूनिवर्सिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है। दिल्ली सरकार में यूनिवर्सिटी में छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है। पिछले 10 साल में दिल्ली में 4 नए यूनिवर्सिटी की शुरुआत और तमाम कैंपस का विस्तार किया गया है, जिसके कारण यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है।
देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार की सभी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को एंटरप्रेन्योर बनने का मौका मिलेगा। देश का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बने, तभी भारत दुनिया का नंबर वन देश बन पाएगा। इसके साथ ही आतिशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कन्वोकेशन का दिन स्टूडेंट्स की जिंदगी के लिए काफी खास होता है, यह छात्रों की जिंदगी बदल देता है। आप सभी ने देश के सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। यहां से छात्रों को भारी संख्या प्लेसमेंट भी मिलता है।
ये भी पढ़ें:- पंजाब में बजा AAP का डंका: उपचुनाव में 4 में से 3 सीटों पर किया कब्जा, केजरीवाल ने दी बधाई