Delhi Elections 2025: दिल्ली में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टी के राजनेता मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। भाजपा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को साधने की कोशिश कर रही है। इसको लेकर अक्सर भाजपा नेता झुग्गी-झोपड़यों में रात बिता रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधा है।
झुग्गी-झोपड़ी वालों के खिलाफ साजिश रच रही भाजपा- आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एक तरफ भाजपा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के खिलाफ साजिश रच रही है। दूसरी तरफ उनके पास जाकर बैठ रहे हैं और उनके साथ होने का दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों से अपील करते हुए कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अपने भाई और बहन भाजपा वालों के बहकावे में न आएं।
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा का केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप, बोले- AAP ने जारी किया 'जमानती अपराधियों की लिस्ट
'आज जहां रात बिता रहे, कल उन्हें ही तोड़ देंगे'
आप लोगों को भाजपा वालों की सच्चाई जानना बेहद जरूरी है। भाजपा वाले अभी जिन झुग्गियों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं, कल उन्ही झुग्गियों को तोड़ देंगे। इसके सैकड़ों उदाहरण हैं। कुछ दिन पहले भाजपा के कुछ नेताओं ने सुंदर नगरी की झुग्गियों में आराम किया और वहां खाना भी खाया। बच्चों के साथ कैरम खेला और बड़ों से बातचीत की। उस दौरान बच्चों के साथ कैरम खेलने की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गईं।
ये भी पढ़ें: भाजपा ने AAP के आरोपों पर किया पलटवार, 'सरकार रोहिंग्याओं को बसाने के लिए जिम्मेदार'!
तीन महीने बाद कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर उन्हीं झुग्गियों को तुड़वा दिया गया। जब झुग्गियों को तोड़ा गया, तब दिल्ली में कड़ाके की सर्दी थी और बच्चों की परीक्षाएं चल रही थीं। उन लोगों के पास रहने का कोई दूसरा ठिकाना नहीं था, इसके बावजूद भी केंद्र सरकार ने उन झुग्गियों को तुड़वा दिया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीती रात दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शाहदरा जिले की झिलमिल झुग्गी बस्ती में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने बड़ों से बातचीत की और बच्चों के साथ लूडो खेला। इसके बाद उन्होंने आप सरकार पर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने झुग्गी वालों के लिए कोई काम नहीं किया है और उनके हालातों को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। इसको लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली का विकास मॉडल जनता की पसंद, केजरीवाल बोले- चौथी बार बनेगी AAP सरकार