Delhi Politics: आतिशी ने मेट्रो विस्तार का क्रेडिट लिया, यूजर्स बोले- केंद्र के प्रोजेक्ट के सामने फोटो खिंचवाना ठीक नहीं

Delhi Metro
X
दिल्ली की सीएम आतिशी।
Delhi Politics: दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज मुकुंदपुर डिपो पहुंचकर दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का निरीक्षण किया है। इसको लेकर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया है, यूजर्स बोल रहे हैं कि केंद्र के प्रोजेक्ट के सामने फोटो खिंचवाना ठीक नहीं।

Delhi Politics: दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के विस्तार पर युद्धस्तर पर काम हो रहा है। दिल्ली मेट्रो हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दिल्ली मेट्रो में एक दिन में सबसे अधिक पैसेंजर के सफर करने का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया है। आज दिल्ली की सीएम आतिशी फेज 4 मेट्रो का निरीक्षण करने के लिए मुकुंदपुर डिपो पहुंची थी, इसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि दिल्ली मेट्रो का आप सरकार में किस तेज गति से विस्तार हो रहा है। इस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन

श्याम कश्यप नाम के एक ट्विटर यूजर ने सीएम आतिशी के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के सामने फोटो खिंचवाना अच्छी बात नहीं है। मनीष झा नाम के एक यूजर ने कहा कि दिल्ली की जनता प्रदूषण से परेशान हो रही है, लेकिन सीएम को अपनी राजनीति चमकानी है। आप हमें बताएं कि इसमें दिल्ली सरकार की क्या भूमिका है। एक ने कहा कि केंद्र सरकार के काम का क्रेडिट खुद ले रही है।

'10 साल पहले सिर्फ 143 स्टेशन'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशी ने कहा कि साल 2014 तक दिल्ली में कुल 193 किलोमीटर लंबी लाइन बनी थी, लेकिन आम आदमी पार्टी के सरकार में आने के बाद पिछले 10 वर्षों में 200 किलोमीटर लंबी लाइन बन चुकी है। इसके अलावा पहले लोगों को अपने एरिया में मेट्रो स्टेशन भी नहीं मिला करता था, पहले सिर्फ 143 मेट्रो स्टेशन थे, जो कि अब 288 हो चुके हैं। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो का विस्तार किस गति से हो रहा है। मेट्रो की 11 लाइनें हो चुकी हैं, जो लोगों को सेवा दे रहे हैं।

आतिशी ने कहा कि आज से 10 साल पहले डेली राइडरशिप 24 लाख थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 60 लाख हो चुके हैं। सिर्फ आज का रिकॉर्ड है कि एक दिन में 78 लाख लोगों ने मेट्रो से ट्रैवल किया है। मेट्रो से प्रदूषण भी कम होता है। मेट्रो ने 6.3 लाख टन ग्रीन हाउस गैस को कम करने का काम किया है। इसके अलावा दिल्ली में ड्राइवरलेस मेट्रो पर भी तेजी से काम किया जा रहा है।

'दूसरे पार्टी के नेताओं का आप में स्वागत'

बीते कुछ दिनों में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता आप में शामिल हो चुके हैं। इसको लेकर आतिशी ने कहा अरविंद केजरीवाल ने साल 2012 में कहा था कि अगर किसी अन्य पार्टी में भी जो अच्छे नेता हैं, उनका आप में स्वागत है। इसी तरह हम उन दूसरे पार्टी के अच्छे नेताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें;- Delhi Pollution: सीएम आतिशी ने फिर पराली पर फोड़ा प्रदूषण का ठीकरा, केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story