Delhi Assembly Election 2025: सीएम आतिशी ने सोमवार को दिल्ली के लोगों से बीजेपी को वोट न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सलवार कमीज, शॉल' और 500 रुपये पांच सालों तक आपकी जरूरतें पूरी नहीं कर पाएंगे। जबकि, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा देने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है।

दरअसल, आतिशी ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के वोटर्स से कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में इलाज से पांच साल तक आपकी जरूरतें पूरी हो सकेंगी।

आतिशी ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की चिंता की है और उनके लिए आगे बढ़कर काम किया है। इसलिए झुग्गीवासियों को बीजेपी नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि वे आपकी झुग्गियां तोड़ देंगे और आपके वोट काट देंगे। वहीं सीएम ने आतिशी ने झुग्गी बस्तियों के दौरे के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा कि वो झुग्गियों के लोगों के साथ खाना खाएंगे और केवल फोटो लेने तक ही सीमित रहेंगे। 

बीजेपी नेताओं से सावधान रहें झुग्गी-झोपड़ी के लोग

सीएम आतिशी ने कहा कि मैं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को बीजेपी नेताओं से सावधान रहने की चेतावनी देती हूं क्योंकि ऐसे कई उदाहरण हैं कि वे जिन झुग्गियों में जाते हैं और उन्हें ध्वस्त कर दिया जाता है। जैसे कि सुंदर नगरी में हुआ था। जहां वे (बीजेपी नेता) कुछ महीने पहले गए थे।" उन्होंने उदाहरण के तौर पर शाहदरा की अंबेडकर बस्ती का हवाला दिया और कहा कि बीजेपी के प्रतिनिधि ने झुग्गी-झोपड़ी इलाकों का दौरा करते हैं और बाद में चुनावी रजिस्टरों से निवासियों के नाम हटा देते हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारेगी बीजेपी, पूर्व सीएम के बेटे ने शुरू की तैयारी!