CM Kejriwal Reply on ED Summons: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के आठवें समन पर भी पेश नहीं होंगे। कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने सीएम केजरीवाल को आठवां समन जारी कर आज 4 मार्च को पेश होने के लिए बुलाया था। सीएम ने इस बार भी पेश होने से इनकार कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने जांच एजेंसी के समन को गैरकानूनी बताया है, हालांकि, इस बार वह जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एजेंसी के सवालों का जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देंगे।
बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को 22 फरवरी को सातवां समन जारी कर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, इस दौरान AAP नेता ने नोटिस को गैरकानूनी बताया था और एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने के लिए भी कहा था।
बताते चलें कि जांच एजेंसी ने दिल्ली सीएम को पहला समन पिछली साल 2 नवंबर जारी किया था, दूसरा 21 दिसंबर, तीसरा 3 जनवरी, चौथा 17 जनवरी, पांचवा 2 फरवरी, छठवां 14 फरवरी, सातवां 22 फरवरी और आंठवा 27 फरवरी को जारी किया। सीएम एजेंसी के सातवें समन तक गैरकानूनी बताते हुए पेश नहीं हुए पेश नहीं हुए। हालांकि, केजरीवाल ने आठवें समन को भी गैरकानूनी बताया है लेकिन इस बार के समन पर जवाब देने के लिए तैयार हैं और 12 मार्च के बाद की तारीख मांगी है।
बीजेपी ने बोला हमला
ईडी के समन पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जवाब पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह बिल्कुल बेतुका है कि जिस व्यक्ति पर शराब घोटाले का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोप है, वह अब यह तय करेगा कि वह कब पेश होगा। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल अन्ना हजारे के संरक्षण में थे तो कहते थे 'पहले इस्तीफा फिर जांच', आज इस्तीफा तो भूल जाइए, जांच में कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो लालू प्रसाद के संरक्षण में हैं जब से समन जारी हुआ है वह बहाने बना रहे हैं।
पूनावाला ने कहा कि सीएम कहते हैं कि यह बदले की राजनीति है, अगर ऐसा है तो कोर्ट ने समन को रद्द या स्टे क्यों नहीं किया। अरविंद केजरीवाल घोटाले में शामिल हैं और उन्हें जवाब देना चाहिए। वह एजेंसी का जवाब न देकर एबीसीडी कर रहे हैं। ए का मतलब समन से बचें, बी का मतलब समन से भाग जाओ, सी का मतलब भी समन से भाग जाओ और डी का मतलब समन से डायवर्ट कर दो।
ये भी पढ़ें:- ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल के पेश न होने पर भड़की बीजेपी, कहा- दवा से लेकर दारू तक भ्रष्टाचार के लिए नोबेल पुरस्कार...