Delhi Cabinet Decisions: दिल्ली की बीजेपी सरकार ने शपथ लेने के चंद घंटे बाद ही जनता से किए अपने दो वादे पूरे कर दिए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 फरवरी) शाम सचिवालय में हुई पहली कैबिनेट बैठक आयुष्मान योजना और 14 सीएजी रिपोर्ट पेश करने को मंजूरी दे दी। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना 5 लाख के टॉपअप के साथ क्रियान्वित की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया को बताया कि पहली कैबिनेट मीटिंग में हमने 2 प्रमुख एजेंडों पर चर्चा उन्हें मंजूरी दी है। पहला आयुष्मान भारत योजना है, जिसे आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकारों ने रोक रखा था। बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद, कपिल मिश्रा, रविंद्र इंद्रराज और पंकज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। CM रेखा गुप्ता सहित दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियों ने गुरुवार दोपहर को शपथ ली है।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta says, "We will fulfil all the commitments that we have made to the people."
— ANI (@ANI) February 20, 2025
On former Delhi CM Atishi's statement regarding the BJP's promise to give Rs 2500 to the women in Delhi, the Delhi CM says, "It's our government; the agenda will be ours.… pic.twitter.com/2bB8HhmWEa
आतिशी ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कहा, बीजेपी ने दिल्ली की महिलाओं से पहली कैबिनेट मीटिंग में 2500 रुपए देने वाली योजना पास करने का वादा किया था, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों की शाम 7 बजे पहली मीटिंग हुई। इसमें महिलाओं को उम्मीद थी कि यह योजना पास करेंगी, लेकिन पहले दिन से बीजेपी ने अपने वादे तोड़ने शुरू कर दिए। बीजेपी ने दिल्ली की जनता को धोखा देने का मन बना लिया है।
#WATCH | Former Delhi CM and AAP leader Atishi says, " BJP had promised the women of Delhi that in the first cabinet meeting itself, they would pass the scheme in which women of Delhi would be getting Rs 2,500. Today, the new CM Rekha Gupta and her cabinet ministers took oath. In… pic.twitter.com/BXTOTdZl2X
— ANI (@ANI) February 20, 2025
सीएम रेखा गुप्ता कहा-
- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा, हमने लोगों से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करेंगे। पूर्व सीएम आतिशी के सवाल का जवाब दिया। कहा, हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा है तो काम हमें ही करने दीजिए। उन्हें इस तरह सब बताने की जरूरत नहीं है। सत्ता में रहते हुए उन्हें जो करना था, कर दिया है।
- CM रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि पिछली सरकार ने 14 सीएजी रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की। उस रिपोर्ट को हम पहली बैठक में सदन में रखेंगे। मैंने सामान्य प्रशासन, सेवा, वित्त, राजस्व, महिला बाल विकास, भूमि एवं भवन, सूचना एवं जनसंपर्क, सतर्कता, योजना सहित अन्य विभाग अपने पास रखे हैं।
- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा अगले 3 साल में यमुना को साफ करने की रणनीति बनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मंशा के अनुरूप हमारी उनकी सरकार दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर काम करेगी। पाई-पाई का हिसाब जनता के समक्ष रखेंगे।
- डिप्टी सीएम मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, यमुना की सफाई दिल्ली सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यह हमारा बड़ा संकल्प और जिम्मेदारी भी है। हम इसे जरूर पूरा करेंगे। यमुना की सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।