एससी-एसटी और ओबीसी को तोहफा: दिल्ली की बस्तियों में होंगे ये विकास कार्य, सीएम रेखा गुप्ता के मंत्री ने बनाया पूरा प्लान

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की मुख्य आबादी वाली बस्तियों के विकास पर फोकस करने का फैसला लिया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक शौचालयों, कच्ची सड़कों की मरम्मत और बस्तियों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगी। इस मुद्दे पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्रराज सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एससी, एसटी और ओबीसी कल्याण विभागों के अधिकारी शामिल थे।
दिल्ली की बस्तियों में किए जाएंगे ये काम
इस बैठक में इन बस्तियों में मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की गई। मुख्य समस्याओं में टूटी सड़कें, सड़कों पर जलभराव और गंदगी का मुद्दा सामने आया। बैठक में सार्वजनिक शौचालय बनाने, स्नानघरों का निर्माण और मरम्मत कराने, कच्ची सड़कों को पक्का करना और सड़कों पर सीमेंट कंक्रीट बिछाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इन समस्याओं का निवारण करने के लिए विभाग ने एक व्यापक विकास योजना प्रस्तावित की है।
बैठक में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
बैठक में इन मुद्दों के साथ ही सार्वजनिक पार्क बनाने, युवकों के लिए खेल के मैदान बनाने, बस्तियों में कैमरे लगवाने और सामुदायिक लाइब्रेरी का निर्माण कराने समेत तमाम काम शामिल हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने एससी, एसटी और ओबीसी कल्याण विभागों के साथ बैठक की। साथ ही, बस्तियों की मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि विकास कार्यों का लाभ समुदाय के पात्र वर्गों तक पहुंच सके।
ये भी पढ़ें: जनपथ बाजार को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश: NDMC को भी लगाई फटकार, बोले- रेहड़ी-पटरी को न करें नजरअंदाज
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS