CM Rekha Gupta: दिल्ली में आरोपों का बाजार गर्म है। विपक्षी पार्टियां एक के बाद एक दिल्ली सरकार पर आरोप लगा रही हैं कि वे सब्सिडी वाली सभी योजनाएं खत्म कर देंगे। हालांकि सीएम रेखा गुप्ता ने ये साफ कर दिया है कि दिल्ली में जन लाभकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा। इन योजनाओं का सत्यापन कराया जाएगा और इनमें से फर्जी नाम हटाए जाएंगे। साथ ही जरूरतमंद लोगों के नए नाम जोड़े जाएंगे।
बंद नहीं होंगी दिल्ली सरकार की ये योजनाएं
दिल्ली सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बिजली पानी पर सब्सिडी, संकटग्रस्त महिलाओं को पेंशन, मुफ्त राशन, दिव्यांग पेंशन और बुजुर्ग पेंशन योजना जैसी किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इन योजनाओं में केवल थोड़ा सुधार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Parvesh Verma: जल प्रबंधन से पहले भड़का दी चिंगारी... प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्या कहा, जिस पर हो गया सदन में हंगामा
सब्सिडी वाली योजनाओं का कराया जाएगा सत्यापन
दिल्ली की मुख्ययमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार में चल रही सभी लाभकारी योजनाएं जारी रहेंगी। इन योजनाओं का सत्यापन कराया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। सालों से सब्सिडी वाली योजनाओं का सत्यापन नहीं किया गया है, जिसके कारण बहुत से ऐसे लोग जो सब्सिडी लेने वालों की श्रेणी में नहीं आते, वो भी फायदे ले रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाता।
10 साल से नहीं हुआ सत्यापन
सीएम ने कहा कि 10 साल पहले जितने लोग मुफ्त राशन लेते थे, आज भी वही लोग राशन ले रहे हैं। वहीं पेंशन लाभार्थियों की संख्या तय है, उससे ज्यादा लोगों को पेंशन नहीं दी जा सकती। सालों से लोगों के नाम न जुड़े हैं और न हटे हैं, जिसके कारण पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसी कुछ योजनाओं का सत्यापन किया जाएगा। पता लगा कि जिन लोगों के नाम पर राशन और पेंशन जा रही है, वे लोग अब इस दुनिया में हैं ही नहीं।
साल में एक बार अपडेट जरूरी
सीएम ने कहा कि ऐसी लाभकारी योजनाओं का साल में एक बार सत्यापन होना जरूरी है। इससे ये पता चल सकेगा कि जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंच रही है या नहीं। सरकार की कोशिश है कि हकदार लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, वे छूट न जाएं।
ये भी पढ़ें: Delhi High Court: दिल्ली दंगों के आरोपी को हाईकोर्ट से राहत, 10 दिनों की मिली अंतरिम जमानत