Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत आज शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 85वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी यहां पहुच कर तीर्थ यात्रियों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें यात्रा टिकट और किट सौंपी। इस दौरान आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी की। उन्होंने सीएम केजरीवाल को दिल्ली के बुजुर्गों के श्रवण कुमार बताया।
आतिशी ने केजरीवाल को बताया श्रवण कुमार
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज के समय में दिल्ली के बुजुर्गों के श्रवण कुमार हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 84 ट्रेनों के ज़रिए लगभग 81 हजार बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा चुके हैं और सीएम केजरीवाल का वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं लेकिन वो बुजुर्गों के लिए तीर्थ-यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे। आप नेता ने आगे कहा कि मैं दिल्ली के सभी बुजुर्गों की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं, जो दिल्ली के सभी बुजुर्गों को अपने माता-पिता की तरह मानते है और बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।
बुजुर्गों में 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं
दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि मुझे इस बात की ख़ुशी है कि पिछली कई बार से तीर्थ-यात्रा पर जाने वाले बुजुर्गों में 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएं जा रही हैं। ये बेहद अच्छी बात है, क्योंकि हमारे समाज में एक महिला अपनी पूरी ज़िंदगी अपने परिवार की सेवा में लगा देती है। ऐसे में हमारे लिए ये बेहद ख़ुशी कई बात है कि जिन माताओं ने अपना पूरा जीवन अपने परिवार की सेवा में लगा दिया, हम ज़िंदगी के इस पड़ाव पर उन्हें तीर्थ-यात्रा पर भेज रहे है।
इन तीर्थ स्थलों का दर्शन कराती है केजरीवाल सरकार
बता दें कि दिल्ली सरकार रामेश्वरम्, द्वारकाधीश, सोमनाथ, नागेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, बाबा महाकाल, तमकेश्वरम्, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, माता वैष्णो देवी, पुष्कर, फतेहपुर सीकरी, मथुरा-वृंदावन, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, करतारपुर साहिब और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्चे पर करवाती है। पात्र यात्री अपनी मन पसंद यात्रा को चुन सकते हैं।
दिल्ली सरकार उठाती है पूरी यात्रा का खर्च
बता दें कि दिल्ली सरकार यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में रहने के साथ भोजन और नाश्ते की व्यवस्था करती है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी जाती है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य जरूरी वस्तुएं होती हैं, ताकि उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें:- Ayodhya Airport: दिल्ली से अयोध्या धाम के लिए पहली फ्लाइट लेकर निकले इंडिगो के पायलट, बोले- जय श्री राम