Noida News: नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में ऑफिस पार्टी बुलाकर महिला कर्मचारी से की थी अश्लील हरकत, कंपनी का डायरेक्टर अरेस्ट

Woman raped in delhi
X
दिल्ली में महिला के साथ दुष्कर्म।  
नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में एक युवती से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक कंपनी के डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया है।

दिल्ली से सटे नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में एक युवती से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती ने अपनी ही कंपनी के डायरेक्टर पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, युवती ने नोएडा पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह इंदिरापुरम की एक कंसल्टेंसी फर्म में काम करती है। आरोप है कि कंपनी के डायरेक्टर भूपेंद्र कुमार रमैया ने बीते शनिवार को नोएडा के सेक्टर 38ए के गार्डन गैलरिया मॉल में दिवाली की पार्टी रखी थी। इसके लिए एक रेस्तरां में अपने सभी कर्मचारियों को बुलाया था।

युवती का आरोप है कि पार्टी के दौरान कंपनी के डायरेक्टर भुपेंद्र कुमार ने नशे की हालत में उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर उसे गलत तरीके से छुआ। आरोप है कि जब युवती ने आरोपी डॉयरेक्टर का विरोध किया तो डायरेक्टर ने उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी और कहा कि अगर ऐसा किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। हालांकि, युवती आरोपी की इस धमकी से नहीं डरी और उसने मामले की शिकायत नोएडा सेक्टर 39 के थाने में कर दी।

खबरों की मानें, तो युवती ने डायरेक्टर के खिलाफ सोमवार रात को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र कुमार रमैया को अरेस्ट कर लिया और मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

नोएडा पुलिस का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं जिस रेस्तरां में पार्टी रखी गई थी। उसकी सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई है। फिलहाल, जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story