Congress Fourth List Release: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कल नामांकन की आखिरी तारीख है। हालांकि अभी तक कई पार्टियों ने अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस लिस्ट में कांग्रेस का नाम भी शामिल है। बीती रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पांच नामों को जगह दी गई है। इससे पहले मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 16 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। आज चौथी लिस्ट में पांच प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है। हालांकि इस चौथी लिस्ट के बाद भी दिल्ली के रोहतास नगर और तिमारपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी

चौथी लिस्ट में इन पांच नामों पर लगी मुहर

बता दें कि कांग्रेस की चौथी सूची में बवाना (एससी) विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार और करोल बाग (एससी) से राहुल धानक को चुनावी मैदान में उतारा गया है। साथ ही रोहिणी विधानसभा सीट से सुमेश गुप्ता, बदरपुर से अर्जुन भड़ाना और तुगलकाबाद विधानसभा सीट से वीरेंद्र बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। 

तीसरी सूची में किसे मिली थी जगह

14 जनवरी 2025 को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी की थी। इस सूची में विधानसभा चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए थे। इसमें मुंडका विधानसभा सीट से धरम पाल लाकड़ा, किराड़ी विधानसभा सीट से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (एससी) कृष्णा तीर्थ, हरि नगर से प्रेम शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा गया। साथ ही जनकपुरी विधानसभा सीट से हरबनी कौर, विकासपुरी से एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा यादव, पालम विधानसभा सीट से मांगे राम, आर.के. पुरम से विशेष टोकस, ओखला से अरीबा खान, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगत सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा और गोकलपुर एससी विधानसभा सीट से ईश्वर बागी का नाम शामिल है। 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने इशरत जहां की बजाय अरीबा खान को दिया टिकट, AIMIM ने किया हमला