Congress Ticket to Ariba Khan instead Ishrat Jahan: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपनी चौथी उम्मीदवारों की लिस्ट 14 जनवरी को जारी की। इस लिस्ट में ओखला विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, जहां कांग्रेस ने इशरत जहां की बजाय अरीबा खान को टिकट दिया है। अरीबा खान, जो एक पूर्व पार्षद हैं, ओखला से दो बार विधायक रहे उनके पिता आसिफ खान के राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में सामने आई हैं। अरीबा का मुकाबला मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान से होगा, जिनका नाम इस चुनाव में खास तौर पर चर्चा में है।
इशरत जहां को टिकट देने पर कांग्रेस में मचा था बवाल
कांग्रेस पार्टी पहले इशरत जहां को टिकट देने पर गंभीरता से विचार कर रही थी। इशरत जहां, जिनके खिलाफ दिल्ली दंगों में आरोप लगे थे, को पार्टी सहानुभूति फैक्टर के तौर पर पेश करना चाहती थी। इसके लिए पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी से भी इशरत के पक्ष में पैरवी की थी। हालांकि, पार्टी के भीतर कुछ बड़े नेताओं ने इस पर विरोध जताया और इशरत को टिकट देने के खिलाफ दबाव बनाया। उनके मुताबिक, इशरत का चुनाव में भाग लेना पार्टी के लिए नुक्सानदेह हो सकता था। हालांकि, जमीनी हकीकत इसके उलट हो सकती है। परिवारवाद के मुद्दों पर हमेशा से घिरी कांग्रेस नें फिर से अपनी पुरानी रणनीति को सही माना है।
कांग्रेस को ओवैसी की पार्टी से मिली आलोचना
इशरत जहां को टिकट न देने का मुद्दा अब ओवैसी की पार्टी AIMIM ने उठाया है। AIMIM ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इशरत को टिकट देकर मुस्लिम समाज की आवाज उठाने वाली नेता का साथ नहीं दिया। AIMIM का कहना था कि उनकी पार्टी ही ऐसी है जो मजलूमों की आवाज उठाती है, जबकि कांग्रेस और अन्य सेकुलर पार्टियां हिंदुत्व वोट बैंक को खुश करने में लगी रहती हैं। बता दें कि AIMIM ने ओखला से शफाउर्रहमान खान को उम्मीदवार बनाया है, जो दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में रह चुके हैं। इससे ओखला सीट पर मुस्लिम वोट बैंक के कारण मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।
अरीबा खान ने जताया आत्मविश्वास
वहीं, कांग्रेस की नई उम्मीदवार अरीबा खान ने कहा कि ओखला के लोगों को अब विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान ने ओखला के विकास में कोई खास योगदान नहीं दिया। मैं अपने पिता के द्वारा किए गए कामों को आगे बढ़ाते हुए ओखला को नया दिशा दूंगी। यहां के लोग अब बदलाव चाहते हैं। अरीबा ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार और विधायक ने इस क्षेत्र को पिछले 20 सालों में पीछे छोड़ दिया है, और अब ओखला में विकास की जरूरत है।
ओखला सीट पर आप और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
अरीबा खान का कहना है कि वह बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि वह अपने पिता से बेहतर काम करेंगी और ओखला के लोगों को एक नया नेतृत्व मिलेगा। वहीं, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार अपनी ही चेहरे से चुनाव नहीं जीत सकते, और उनके विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी
ओखला विधानसभा सीट की राजनीतिक महत्ता
गौरतलब है कि ओखला विधानसभा सीट दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके में स्थित है, और यहां का चुनावी संघर्ष हमेशा ही दिलचस्प होता है। कांग्रेस, AIMIM और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच ओखला सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। अब इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अरीबा खान और AIMIM के शफाउर्रहमान खान के बीच बड़ी टक्कर है, जो इस चुनाव को और रोमांचक बना रहा है। इसी के साथ ही ओखला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के द्वारा अरीबा खान को टिकट देना और AIMIM द्वारा इशरत जहां के मुद्दे को उठाना, दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है। यहां का चुनाव मुस्लिम वोट बैंक के कारण राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की ओखला सीट से कांग्रेस ने किया महिला उम्मीदवार का ऐलान, अमानतुल्लाह खान से करेंगी सीधा मुकाबला