Delhi Elections 2025: दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। इसको लेकर कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। इंडिया गठबंधन के कई नेता विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस आलाकमान ने अपने नेताओं को केजरीवाल के नीतियों पर सवाल करने के लिए कहा है और केजरीवाल पर निजी हमले न करने की बात कही है।
केजरीवाल पर निजी हमले नहीं करेंगे कांग्रेस नेता
खबरों की मानें तो, प्रदेश के नेता सियासी जवाब तो देंगे लेकिन इसके लिए केजरीवाल पर निजी हमले करके लक्ष्मण रेखा नहीं लाघेंगे। हाल ही में इसी रणनीति के तहत अजय माकन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोक दिया गया था। अजय माकन केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी बताने वाले थे। वहीं बीते एक हफ्ते से कांग्रेस नेता केजरीवाल के खिलाफ तीखे हमले नहीं कर रहे हैं और भाजपा व आप को एक साथ घेर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चुनावी मुकाबला हुआ दिलचस्प, अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ने घोषित किए 15 उम्मीदवार
सीलमपुर में राहुल गांधी की रैली
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 13 जनवरी 2025 को पहली रैली करने वाले हैं। इस रैली का नाम जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली रखा गया है। इससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अपनी रैली में मुख्य रूप से मोदी सरकार और भाजपा पर हमलावर रहेंगे। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन में साथ हैं इसलिए अब एक सीमा बनाई गई है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस सीमा को न तोड़ने की रणनीति तैयार की गई है।
इन पार्टियों ने केजरीवाल को दिया समर्थन
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी नेता ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी समेत इंडिया गठबंधन की कई पार्टियां आम आदमी पार्टी को समर्थन दे चुकी हैं। इसको लेकर कांग्रेस सतर्क हो गई है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप, शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2,026 करोड़ का नुकसान, CAG रिपोर्ट का दिया हवाला