Congress Yuva Udaan Yojana in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर उसकी सरकार दिल्ली में बनती है, तो राज्य के बेरोजगार युवाओं के खाते में एक साल तक हर महीने 8,500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। पार्टी का कहना है कि यह कदम युवाओं को आर्थिक मदद पहुंचाने और उन्हें रोजगार के अवसरों की दिशा में एक कदम और बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
शिक्षित युवाओं को हर महीने 8,500 की मदद
दिल्ली कांग्रेस ने 'युवा उड़ान योजना' के तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि योजना के अंतर्गत पहले युवाओं को कंपनियों में रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी। अगर यह संभव नहीं होता है, तो उन्हें एक साल तक हर महीने 8,500 का भत्ता दिया जाएगा।
#WATCH | Delhi | On Yuva Udaan Yojana, Delhi Congress President Devender Yadav says, "... It is our duty to take Delhi's youth in the right direction. Under this scheme, we will first try to adjust the educated unemployed youth in some company. If that doesn't happen, then we… pic.twitter.com/gNS14O5iSL
— ANI (@ANI) January 12, 2025
सचिन पायलट ने दी योजना की जानकारी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हमने आज 'युवा उड़ान योजना' लॉन्च की है, जो बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाएगी। यह योजना बीजेपी और आप की राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं के लिए एक नई शुरुआत है। वहीं, यादव ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के युवाओं को सही दिशा में लेकर जाएं। यह योजना उन्हें सशक्त और रोजगारपरक बनाएगी।
#WATCH | Delhi | Congress leader Sachin Pilot says, "Rahul Gandhi has a general meeting in Delhi tomorrow... We have launched a new scheme today (Yuva Udaan Yojana) to help the educated youth of Delhi that is unemployed... We will give them Rs 8500 every month for a year for… pic.twitter.com/vachTyQrHJ
— ANI (@ANI) January 12, 2025
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया बड़ा वादा, सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8500 रुपए
केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना
कांग्रेस ने बीजेपी और आप पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें केवल चुनावी वादों और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हैं। पार्टी ने कहा कि दिल्ली के लोग अब बुनियादी समस्याओं के समाधान और एक बेहतर भविष्य की तलाश में हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के बेरोजगार युवाओं के लिए की गई घोषणा से पहले, अन्य पार्टियों ने भी अपने-अपने चुनावी घोषणापत्रों में महिलाओं, बुजुर्गों और पुजारियों के लिए योजनाओं की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: इंडिया गबंधन में दरार से घबराई कांग्रेस! नेताओं से कहा- केजरीवाल की रणनीति पर सवाल उठाएं, निजी हमलों से बचें