Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में उनका स्वागत किया और उन्हें सीमापुरी विधानसभा से टिकट देने का ऐलान भी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि वीर सिंह धींगान आप ज्वाइन कर रहे हैं। हम लोग जानते हैं कि दिल्ली की राजनीति में धींगान जी एक बहुत ही बड़ा व्यक्तित्व है। पिछले कई सालों से दिल्ली की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में एक्टिव हैं और वह लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि वीर सिंह धींगान के आम आदमी पार्टी में आने से काफी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी खासकर दलित समाज के लिए काम करती है। वीर सिंह के आने से पार्टी के उन कार्यों को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीमापुरी क्षेत्र के अंदर धींगान ने काम किया है और जनता की सेवा की है । उनके काम के लिए जनता आज भी उन्हें याद करती है।
क्या बोले वीर सिंह धींगान
वहीं आप में शामिल होने पर वीर सिंह धींगान ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा है। आप सभी जानते हैं कांग्रेस और बीजेपी ने जनता का शोषण ही किया है। कांग्रेस के नेता पहले अंदर कुछ और कहते हैं बाहर कुछ और कहते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर चुनाव में बीजेपी को चुनाव जिताने का काम किया है। उन्होंने ये भी कहा कि बाकी राजनीतिक दल दलितों के लिए काम करने का सिर्फ ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन काम उनके लिए सिर्फ केजरीवाल ने किया है।