Logo
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी 400 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कर दिया है। ऐसे में आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Delhi Assembly Election 2025: राजधानी में आम आदमी पार्टी (AAP) जिन 'फ्री रेवड़ियों' के सहारे दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election) चुनाव में उतरी है। दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को आगामी चुनाव में ये ही भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि सत्ता में आने पर लोगों को हर महीने 400 यूनिट फ्री बिजली देगी।

दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को किरारी विधानसभा क्षेत्र में न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रमुख देवेन्द्र यादव ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता संभालने पर हर महीने 400 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डिस्कॉम को बढ़े हुए बिजली बिलों के साथ उपभोक्ताओं को लूटने से रोकने के लिए सख्त जांच और संतुलन भी लागू करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने हर राज्य में अपने सभी चुनावी वादे पूरे किए, जहां पार्टी ने सत्ता संभाली है।

इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस और लंदन बनाने का वादा किया था। उन्होंने 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले दावा किया था कि AAP उन चुनावों में सत्ता में आते ही दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर साफ कर देगी, जो अभी तक नहीं हो पाए है।

ये भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस की सफलता: सिद्धू मूसेवाला हत्या में शामिल अंकित सेरसा गैंग के 7 साथी गिरफ्तार, होटल संचालक से मांगी थी फिरौती

वहीं, कांग्रेस से एक दिन पहले बीजेपी ने वादा किया था कि आप सरकार जो महिलाओं को मुफ्त बिजली, फ्री पानी और महिलाओं को फ्री बस यात्रा करा रही है, उन्हें बीजेपी सत्ता में आने पर जारी रखेगी। 

दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही AAP

बता दें कि AAP की दिल्ली सरकार वर्तमान में हर महीने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देती है। वहीं, 201-400 यूनिट बिजली की खपत वाले लोगों को 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। दिल्ली सरकार का दावा है कि इस योजना से 2022-23 में लगभग 4.94 मिलियन परिवारों को फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ेंदिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा: आपस में टकराने के बाद दो कार में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई घायल

5379487