Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की सोमवार को बैठक बुलाई गई है।खबरों की मानें, तो इस बैठक में चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी और दिल्ली के लोगों से आगामी चुनाव को लेकर क्या-क्या वादे करने चाहिए। इसको लेकर मीटिंग में मौजूद नेताओं से राय ली जाएगी। इसके बाद घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और हाईकमान से मंजूरी मिलने के बाद जारी कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी आम आदमी पार्टी की तर्ज पर फ्री की बहार देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में 5 से 6 बड़े वादे कर सकती है, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों पर भी फोकस किया जाएगा। इन वादों में दिल्ली के लोगों के लिए 25 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस, महिलाओं को हर माह 3 हजार रुपए और 300 यूनिट तक फ्री बिजली समेत अन्य शामिल हो सकते हैं। सूत्रों की मानें, तो आने वाले दो से तीन दिनों में कांग्रेस दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी कर देगी। हालांकि, अभी इस पर कांग्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। 

ये भी पढ़ें- RTE Act: केंद्र सरकार ने खत्म किया No Detention Policy, एग्जाम में फेल छात्र अगली कक्षा में नहीं होंगे प्रमोट

70 में से 21 विधानसभ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है कांग्रेस 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस 70 विधानसभा सीटों में से 21 पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। जबकि, 49 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेगी और 20 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। कांग्रेस ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को उतारा है। संदीप दिल्ली की तीन बार सीएम रहीं शीला दीक्षित के बेटे हैं। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें-  अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित क्यों बने उम्मीदवार, खुद बताई बड़ी वजह