Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जल्द ही तीसरी लिस्ट (Congress Third Candidate List)  जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस बाकी बची 23 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में लगी हुई है। इसमें आम आदमी पार्टी और बीजेपी से नाराज कई नेताओं के नामों का ऐलान भी किया जा सकता है।

दरअसल, कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 70 में से 47 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि, 23 विधानसभा सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। खबरों की मानें, तो बीजेपी और आम आदमी पार्टी के कई ऐसे नेता कांग्रेस के संपर्क में है, जो कांग्रेस से टिकट पाना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस के नेताओं का भी मानना है कि इन नेताओं को टिकट देने से आगामी चुनाव में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। इसलिए पार्टी में उन्हें टिकट देने को लेकर मंथन चल रहा है।

ये भी पढ़ें-पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना पर सियासी घमासान: केजरीवाल के हर महीने 18,000 रुपये की घोषणा पर कांग्रेस और भाजपा ने उठाए सवाल

महिलाओं और ग्रामीण पृष्ठभूमि के नेताओं को मिल सकती है प्राथमिकता 

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अब तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है। जिनमें आप के कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है। कहा जा रहा है कि तीसरी लिस्ट अगले तीन से चार दिनों में जारी की जा सकती है। जिसमें आप और बीजेपी के प्रमुख चेहरों के नाम हो सकते हैं। खबरों की मानें, तो कांग्रेस अपनी तीसरी लिस्ट में महिलाओं और ग्रामीण पृष्ठभूमि के नेताओं को प्राथमिकता दे सकती है। ऐसा कांग्रेस सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन की नीति को ध्यान में रखकर कर रही है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इससे महिला मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में जमीनी नेताओं को टिकट देकर गांवों में पकड़ मजबूत बनाने में मदद मिल सकेगी।

लिस्ट जारी न होने की वजह से टेंशन में बीजेपी नेता और समर्थक

बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। जबकि, कांग्रेस ने केवल 47 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। इसके अलावा बीजेपी अभी तक किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाई है। ऐसे में बीजेपी नेताओं और समर्थकों की टेंशन बढ़ी हुई है। मौजूदा विधायकों को जहां अपना टिकट कटने का डर सता रहा है। वहीं पार्टी समर्थकों को समझ नहीं आ रहा है कि वो किसके लिए वोट मांगे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के चिड़ियाघर में हिमालयन भालू सिमरन की रहस्यमयी मौत, जांच जारी