Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग भी की जा रही है। इस टेस्टिंग के जरिए पता करने की कोशिश की जा रही है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति किस वेरिएंट से संक्रमित है। इस टेस्टिंग में दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की पहचान की गई है।
15 लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित
राजधानी के लोगों को सैंपल को हाल ही में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। इसमें से 15 लोग कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली में इस वेरिएंट का केवल 1 ही मामला था। लेकिन अब वेरिएंट के कुल मामले बढ़कर 16 हो गए है।
बढ़ते मामलों के बीच डरे दिल्ली के लोग
दिल्ली में JN.1 वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी के लोगों को भय सताने लगा है। इस वेरिएंट के बढ़ते मामले दिल्लीवासियों को डराने लगे है। हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने बयान में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को हल्का बताया था और कहा था कि दिल्ली के लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। साथ ही, उनका कहना है कि बाहर जाते समय मास्क लगाकर रखें, भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
कुछ मरीज होम आइसोलेट
जानकारी के अनुसार, जेएन.1 वेरिएंट से संक्रमित लोगों को घर में होम आइसोलेशन पर रखा गया है। लेकिन अब इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, ऐसा बताया जा रहा है कि इस वेरिएंट से संक्रमित 4 मरीज स्वस्थ भी हुए है। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 602 नए मरीज सामने आए है और 5 लोगों की मौत भी हुई। देश मे अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4,400 हो गई है।