Delhi Crime News: पत्नी ने दिया दो जुड़वां बेटियों को जन्म तो पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक युवक ने अपनी दो जुड़वा नवजात बेटियों की हत्या कर उन्हें दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में अपनी चार्जशीट में बच्चियों के पिता समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है।;

Update: 2024-11-19 04:52 GMT
murder newborn daughters twins
पिता ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर की थी अपनी जुडवां बेटियों की हत्या।
  • whatsapp icon

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने पांच ऐसे लोगों को अरेस्ट किया है, जिन्होंने जानबूझकर अपनी नवजात जुड़वा बेटियों की हत्या कर दी और फिर उनके शवों को दफना दिया। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

दरअसल, यह खौफनाक मामला जून का बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 800 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट अगस्त में रोहिणी कोर्ट में दायर की थी। इसमें पिता का नाम नीरज सोलंकी (30) बताया गया है और उसके पिता विजेंद्र सोलंकी (60) और मां चंद कौर (56), भाई दिनेश (32) और दिनेश की पत्नी मोनिका (37) को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इस सभी के खिलाफ हत्या, भ्रूण हत्या, शिशु हत्या, सामान्य इरादे और दहेज से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

खबरों की मानें, तो दोनों बच्चियों की हत्या 1 जून को हुई थी। नीरज की पत्नी पूजा ने 30 मई को रोहतक सेक्टर 36 के एक अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। हालांकि, नीरज और उसका परिवार लड़कियों के जन्म से खुश नहीं था। आरोप है कि जब पूजा को अस्पताल से छुट्टी मिली, तो उसके पति और ससुराल वाले आ गए और बच्चियों को बहाने से अपने साथ ले गए और आरोप है कि बच्चियों को रोहतक की बजाय दिल्ली की सुल्तानपुरी लाया गया। जहां उन्होंने कथित तौर पर दोनों की की हत्या कर दी गई और उन्हें दफना भी दिया।

पुलिस ने चार्जशीट में बताया आरोपियों ने पहले ही कर ली थी हत्या की प्लानिंग

खबरों की मानें, तो पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कोर्ट को यह बताया है कि हत्या की प्लानिंग पहले से की गई थी। इसमें कहा गया है कि नीरज के परिवार ने बच्चियों को आवश्यक पोषण और चिकित्सा देखभाल नहीं की और उन्हें मारने की साजिश रच डाली। चार्जशीट में कहा गया है कि परिवार शिशुओं को प्रसव पूर्व कोई भी उपचार नहीं कराया। 

पुलिस ने चार्जशीट में कोर्ट को ये भी बताया कि अपने अपराध को छुपाने के लिए, परिवार ने शिशुओं को दफना दिया और उन सभी सबूतों को नष्ट कर दिया जो उनकी इस करतूत को उजागर कर सकते थे। मुख्य आरोपी नीरज ने नवजात शिशुओं की हत्या कर दी और अपनी पत्नी को बताए बिना ही उन्हें दफना दिया। 

चार्जशीट के अनुसार, उनके पिता विजेंद्र ने शिशुओं को दफनाने में उनकी मदद की, इस अपराध में नीरज की मां मां चंद कौर, भाई दिनेश और भाभी मोनिका भी शामिल थी।

पत्नी ने आरोपी नीरज पर लगाए गंभीर आरोप 

खबरों की मानें, तो बीएससी से ग्रेजुएट पूजा ने 2 फरवरी 2022 को नीरज से शादी की थी। उसका आरोप है कि उसे दहेज के लिए नियमित रूप से परेशान किया जाता था और उसके पति का परिवार चाहता था कि वह एक बेटे को जन्म दे। उसने पुलिस को बताया कि गर्भावस्था के दौरान उसे लिंग निर्धारण परीक्षण कराने के लिए भी कहा गया था, लेकिन उसने मना कर दिया था। 

ये भी पढ़ें- CG की बड़ी खबरें : डबल मर्डर से मचा हड़कंप, दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर सीएम साय

Similar News