Delhi Cyber Crime: फर्जी ED अधिकारी बन बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट, 750 से ज्यादा खातों में ट्रांसफर कराए 19 करोड़

Delhi Cyber Crime: दिल्ली के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट किया और उनके बैंक अकाउंट से 19 करोड़ रुपए ट्रांसफर करा लिए।;

Update: 2024-12-13 05:13 GMT
Cyber Fraud
साइबर फ्रॉड।
  • whatsapp icon

Delhi Cyber Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में डिजिटल अरेस्ट का एक और बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने एक बुजुर्ग को फर्जी ईडी अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया और उनके अकाउंट से लगभग 19 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आईएफएसओ ने मामला दर्ज कर अहमदाबाद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिनों की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

जालसाजों ने 19 करोड़ का लगाया चूना

खबरों की मानें तो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहने वाले 65 वर्षीय अरुण कुमार को ठगों ने 19 करोड़ रुपए का चूना लगा दिया है। साइबर ठगों ने उन्हें ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर उनके पैसों को डबल करने का लालच दिया था। पीड़ित बुजुर्ग झांसे में नहीं आया और उन्होंने निवेश नहीं किया। हालांकि किसी तरह से जालसाजों को उनके बैंक अकाउंट में मोटी रकम होने का पता चल गया। 

ये भी पढ़ें:- JNU में हो गया भारी बवाल: साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग से पहले पथराव, ABVP ने लगाया बड़ा आरोप

ईडी अधिकारी बनकर अकाउंट किया खाली

इसके बाद साइबर ठगों ने फर्जी ईडी अधिकारी बनकर पीड़ित से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने बुजुर्ग से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपए अकाउंट में रखने की पूरी जानकारी मांग ली। उन्होंने पीड़ित को झांसे में लेकर अकाउंट की जानकारी ली और उनके अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए। इसके बाद उनके अकाउंट नंबर को ब्लॉक कर दिया। 

750 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई रकम 

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जालसाजों ने 65 वर्षीय अरुण कुमार को  डिजिटल अरेस्ट कर पीड़ित के खाते से 19 करोड़ रुपए निकाल लिए। जालसाजों ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए 750 से ज्यादा बैंक अकाउंट इस्तेमाल किए। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें केजरीवाल और ओझा सर के खिलाफ किसे उतारा

Similar News