Delhi DDA News: यमुना पर रोप-वे बनाने की तैयारी कर रहा DDA, एलजी ने वायु प्रदूषण के कारण बैठक में लिए ये अहम फैसले

Delhi News: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बैठक के दौरान दिल्ली की यमुना नदी पर रोप-वे बनाने के लिए डीडीए को निर्देश दे दिए हैं। एलजी ने डीडीए को जगह का चयन करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2025-01-02 06:10 GMT
LG VK Saxena instructed to DDA for ropeway on Yamuna
यमुना पर रोप-वे बनाने के लिए एलजी ने डीडीए को दिए निर्देश।
  • whatsapp icon

Delhi News: दिल्ली में आए दिन वायु प्रदूषण के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वायु प्रदूषण को कम करने और लोगों को स्वच्छ और सुविधाजनक परिवहन के लिए विकल्प देने के लिए एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को यमुना पर रोप-वे बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रोप-वे बनाने के लिए डीडीए को जगहों को चिह्नित करने और उसका सर्वे करने करने के लिए कहा है। 

एक महीने में सौंपी जाएगी रिपोर्ट

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने प्रदूषण रहित सार्वजनिक यातायात व्यवस्था का विकल्प तलाशने के लिए बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने डीडीए को यमुना नदी पर रोप-वे यानी केबल-वे बनाने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। एक महीने में इसकी सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा है। इस परियोजना का मुख्य मकसद वायु प्रदूषण को कम करना है।

ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने LG सक्सेना को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में न तोड़ा जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, जानें उपराज्यपाल ने क्या कहा?

केबल कारों के माध्यम से यात्रियों को यमुना के एक तरफ से दूसरी तरफ लाया और ले जाया जाएगा। डीडीए को निर्देश दिए गए हैं कि यमुना के दोनों किनारों पर मेट्रो स्टेशनों और डीटीसी के बस स्टेंड को ध्यान में रखकर जगह का चयन किया जाए। इस परियोजना के शुरू होने के बाद 50 यात्रियों की क्षमता वाली केबल कार निर्धारित समय पर संचालित की जाएगी। 

बैठक में एलजी ने दिए निर्देश

  • एलजी ने डीडीए को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि साइटों का चयन करते समय डीडीए को नजदीकी मेट्रो स्टेशन और डीटीसी बस स्टैंड का ध्यान रखना है। लोगों को लाइन की व्यस्तता के दौरान पैदल चलने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। 
  • वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों को यमुना से गुजरने की बजाय प्रदूषण रहित तरीका अपनाने पर जोर दिया जाए। इसके तहत वायु प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो, बस और निजी वाहनों की जगह प्रदूषण रहित वाहन यानी इलेक्ट्रिक वाहन और रोप-वे का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाए। 
  • ऐसा करने से प्रदूषण में कमी आएगी और साथ ही यात्रा में लगने वाले समय में भी बचत होगी। 
  • यमुना के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लंबे रास्तों का भी इस्तेमाल नहीं करना होगा। 

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी ने बनाया मंदिरों को ध्वस्त करने का प्लान', CM आतिशी ने केंद्र सरकार को घेरा, एलजी पर भी लगाए आरोप

Similar News