Logo

DDA auction 2025 schedule: दिल्ली में सस्ते घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत फ्लैटों की नीलामी की तारीखें जारी कर दी हैं। अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है।

ई-नीलामी की तारीख और समय

DDA ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी है कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 के तहत 18 फरवरी 2025 और 19 फरवरी 2025 को ई-नीलामी आयोजित की जाएगी। यह नीलामी तीन चरणों में होगी, पहली सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरा दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक। वहीं, नीलामी प्रक्रिया के दौरान, अगर किसी भी आवेदक द्वारा अंतिम 5 मिनट में ऊंची बोली लगाई जाती है, तो बोली की समयसीमा 5 मिनट के लिए बढ़ा दी जाएगी। 

यह प्रक्रिया ज्यादा से ज्यादा 20 बार तक दोहराई जा सकती है। इसका मतलब यह है कि एक नीलामी का अधिकतम संभावित समय 2 घंटे 40 मिनट तक बढ़ सकता है और बोली समाप्त होने का समय शाम 5:40 बजे तक खिंच सकता है। साथ ही नीलामी प्रक्रिया को लाइव देखने के लिए इच्छुक लोग https://dda.etender.sbi पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

ई-नीलामी से पहले की तैयारियां

ई-नीलामी में भाग लेने वाले सभी आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे नीलामी प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने के लिए ई-नीलामी ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें, निर्देशों और शर्तों को समझें, FAQ सेक्शन की समीक्षा करें और डेमो YouTube वीडियो देखें। इसके अलावा, आवेदक ई-टेंडर पोर्टल (https://dda.etender.sbi) पर जाकर डेमो सेशन में भी भाग ले सकते हैं। ये डेमो सेशन 15, 16 और 17 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। इन सेशंस का खास मकसद आवेदकों को लाइव ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए तैयार करना है।

क्या है DDA स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस योजना के तहत कुल 110 फ्लैटों की नीलामी की घोषणा की है। यह फ्लैट वे हैं, जो पिछली योजनाओं में बिक नहीं सके थे। इस योजना में अलग-अलग आय वर्गों के लोगों के लिए आवास उपलब्ध कराए गए हैं। हाई इनकम ग्रुप (HIG), मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) और लो इनकम ग्रुप (LIG)। इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

इस योजना में आवेदन वे लोग कर सकते हैं जो, दिल्ली या एनसीआर में सस्ती और वैध हाउसिंग की तलाश कर रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं। आयकर रिटर्न (ITR) भरते हैं और आर्थिक रूप से सक्षम हैं। जिनके पास दिल्ली में पहले से कोई DDA फ्लैट नहीं है।

DDA फ्लैटों की नीलामी में ऐसे करें अप्लाई?

DDA फ्लैटों की नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदकों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। निर्धारित समय पर लॉगिन करके वे अपनी पसंद के फ्लैट के लिए बोली लगा सकते हैं। नीलामी प्रक्रिया के दौरान ज्यादा बोली लगाने वाले को फ्लैट आवंटित किया जाएगा। अगर बोली स्वीकार हो जाती है, तो आवेदक को भुगतान प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद DDA आगे की औपचारिकताओं को पूरा करेगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा

ई-नीलामी में भाग लेने के लिए जरूरी तारीख

ई-नीलामी में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए जरूरी तारीख भी निर्धारित की गई हैं। 15 से 17 फरवरी 2025 के बीच सुबह 11 बजे से डेमो सेशंस आयोजित किए जाएंगे, ताकि आवेदक नीलामी प्रक्रिया को समझ सकें। इसके बाद, 18 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से पहला नीलामी सत्र शुरू होगा, जबकि दूसरा नीलामी सत्र 19 फरवरी 2025 को इसी समय से आयोजित किया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को समय पर लॉगिन कर अपनी बोली प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए DDA की आधिकारिक वेबसाइट या ई-टेंडर पोर्टल https://dda.etender.sbi पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार के विभागों में काम करने वाले नॉन ऑफिशियल स्टाफ की जाएगी नौकरी! मुख्य सचिव ने नोटिस भेजकर मांगी लिस्ट