दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वायदे कर रहे हैं। विशेषकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो कई ऐसे ऐलान किए हैं, जिस पर आसानी से भरोसा करना जनता के लिए भी मुश्किल होगा। इन दावों की राजनीति के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एलजी विनय सक्सेना ने डीडीए की हाउसिंग स्कीम पर मुहर लगा दी है।
एलजी विनय सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई थी। इसमें डीडीए की तीन आवासीय परियोजनाओं पर मंथन किया गया। ये परियोजनाएं दिल्ली के लोगों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई थी। एलजी विनय सक्सेना ने इन तीनों परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके तहत सिरसपुर, नरेला और लोकनायकपुरम में निर्माण मजदूर समेत अन्य वर्ग 25 प्रतिशत छूट के साथ सस्ता आवास प्राप्त कर पाएंगे। ऑटो रिक्शा चालक, कैब चालक, दिव्यांग, पूर्व सैनिक, पदक विजेता के अलावा एससी एसटी वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 को मिली मंजूरी
एलजी विनय सक्सेना ने डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2025 को भी मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत ढारका, वसंत कुंज और रोहिणी जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर 110 फ्लैट बनाकर जरूरतमंद योग्य लोगों को प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा मजदूरों को भी 25 फीसद छूट के साथ इस विशेष हाउसिंग स्कीम का लाभ मिल पाएगा। दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकृत श्रमिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नरेला में भी ईडब्ल्यूएस कैटगिरी के तहत 700 फ्लैट्स दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: जेडीए ने जारी किया आवेदन फॉर्म, यहां जानें फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारियां
मध्यम वर्ग को भी मिलेगा लाभ
डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024 और डीडीए मध्यम वर्गीय आवास योजना 2025 के लिए भी छूट देने की घोषणा की गई है। यह छूट इसलिए दी गई है कि सभी के लिए अवास का सपना साकार हो सके। ऐसे में अगर आप भी सस्ते घर की तलाश में हैं और सरकार की ओर से निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरते हैं, तो इस बड़े मौके से चूकना नहीं चाहिए।