DDA Raksha Bandhan Gift: दिल्लीवासियों के लिए एक गुड न्यूज आई है। हर किसी का सपना होता है कि उनका अपना घर हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके। लेकिन आज के समय में घरों की कीमत आसमान छू रही है, जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का यह सपना महज सपना बनकर रह जाता है। दिल्ली में अपना घर खरीदना हर किसी की बस की बात नहीं होती है। लेकिन डीडीए इस रक्षाबंधन पर दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। डीडीए ने 19 अगस्त के दिन 3 हाउसिंग स्कीम को लागू कर दिया है, जो आपके घर खरीदने के सपने को साकार कर सकता है।
साढ़े 11 लाख से शुरू होंगे फ्लैट्स की कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीडीए इस स्कीम को जानबूझकर रक्षाबंधन के दिन यानी 19 अगस्त को लांच किया है। सरकार की ओर से इस शुभ अवसर पर बहनों और भाइयों को गिफ्ट मिला है। इस स्कीम के तहत जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें दिल्ली में सिर्फ साढ़े 11 लाख रुपये की कीमत पर अपना घर मिल रहा है। इन तीनों स्कीम में डीडीए की ओर से कुल 15 हजार घर ऑफर किए जा रहे हैं। डीडीए के इस हाउसिंग स्कीम में निम्न वर्ग के फ्लैट्स, मध्यम वर्ग के फ्लैट्स और प्रीमियम फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
पिछले सप्ताह तीनों स्कीम को मिली मंजूरी
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पिछले सप्ताह इन तीनों स्कीमों को मंजूरी दे दी थी। बताते चलें कि इन तीनों स्कीम में पहले दो स्कीम पहले आओ और पहले पाओ पर आधारित होगा। इसके अलावा प्रीमियम फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन कराया जाएगा, जो इस ऑक्शन में अच्छी कीमत देगा फ्लैट उसका हो जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डीडीए की पहली हाउसिंग योजना सस्ता घर हाउसिंग स्कीम है। इस योजना में एलआईजी और EWS सेगमेंट के लिए फ्लैट्स हैं, इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू है।
तीसरे श्रेणी की फ्लैट्स की कीमत
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम दिल्ली के रामगढ़ कॉलोनी, रोहिणी, सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं। डीडीए की दूसरी हाउसिंग स्कीम मिडिल क्लास लोगों के लिए है। इस स्कीम में घरों की कीमत 29 लाख रुपये से शुरू है, इसमें एमआईजी, एचआईजी, एलआईजी और EWS के फ्लैट्स बुक करा सकते हैं। ये फ्लैट्स दिल्ली के जसोना, नरेला और लोकनायक पुरम में हैं। वहीं, डीडीए की तीसरी स्कीम जो ऑक्शन पर आधारित है, इस सेगमेंट में भी एचआईजी, एमआईजी और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स हैं। ये फ्लैट्स द्वारका में है। इस श्रेणी के फ्लैट्स की रिजर्व प्राइस एक करोड़ 28 लाख रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़ें:- Manish Sisodia: दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा टली, अब इस दिन चुनाव अभियान की करेंगे शुरुआत, जानें क्या है वजह?