Logo

AIIMS Recruitment 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी की दिल्ली शाखा में फैकल्टी भर्ती 2025 के लिए 199 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे में अगर आप भी एम्स में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एम्स दिल्ली ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक लोगों को 9 मई 2025 से पहले आवेदन करना होगा।

199 पदों पर भर्ती

बता दें कि दिल्ली एम्स में 199 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से प्रोफेसर के पद पर 27 वैकेंसी हैं। एडिशनल प्रोफेसर के लिए 20 पदों पर भर्ती होगी। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए 122 पदों पर वैकेंसी आई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वालों को 3000 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस वाले उम्मीदवारों को 2400 रुपये का भुगतान करना होगा। ये पेमेंट ऑनलाइन मोड से होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और फ्लाईओवर को मिली मंजूरी: 183 करोड़ रुपए की आएगी लागत, आउटर रिंग रोड जाम मुक्त होगा

आवेदनकर्ताओं की उम्र

  • प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले लोगों की अधिकतम उम्र 58 साल तक निर्धारित की गई है। इससे ज्यादा उम्र के लोग इस नौकरी के लिए सक्षम नहीं माने जाएंगे।
  • एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • हालांकि भारत सरकार के नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट होगी।

ऐसे होगा चयन

  • आवेदनकर्ताओं को पहले शोध प्रकाश/योग्यता/अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद उनका पर्सनल इंटरव्यू होगा।
  • इसके बाद दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।  

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले दिल्ली एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको रजिस्ट्रेशन करके एक प्रोफाइल बनानी होगी।
  • यहां पूछे गए सभी सवालों व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरने होंगे।
  • डिग्री, एक्सपीरिएंस लेटर (अनुभव प्रमाण पत्र), शोध प्रकाशन समेत आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आपको ऑनलाइन मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आपको फॉर्म जमा करके प्रिंटआउट लेकर रखना है। 

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को तोहफा: सोनिया विहार इलाके में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी