Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 15 से ज्यादा इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

GRAP Stage 3 restrictions imposed again in Delhi
X
दिल्ली में GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां फिर लागू।
दिल्ली में मंगलवार को फिर हवा की हालत बिगड़ गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 278 से बढ़कर 396 पहुंच गया है। वहीं राजधानी के 15 से ज्यादा इलाकों में एक्यूआई 400 के आंकड़ें को पार कर गया है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में मंगलवार को फिर से हवा के हालात बिगड़ गए है। आज राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। वहीं औसत AQI 396 दर्ज किया है, जो प्रदूषण की बहुत खराब श्रेणी है। जबकि, सोमवार को दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 278 दर्ज किया गया था। ऐसे में सवाल है कि आखिर कब तक दिल्ली-एनसीआर के लोगों को इस जहरीली हवा में सांस लेना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाराज: आतिशी सरकार को लगाई फटकार, जानें कब खुलेंगे दिल्ली-एनसीआर में स्कूल

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को एक्यूआई का ताजा आंकड़ा जारी किया है। इसके हिसाब से दिल्ली के मुंडका का एक्यूआई 443, विवेक विहार का एक्यूआई 432, रोहिणी का एक्यूआई 432, आनंद विहार का एक्यूआई 431, सोनिया विहार का एक्यूआई 425, वजीरपुर का एक्यूआई 423, शादीपुर का एक्यूआई 423, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 422, अशोक विहार का एक्यूआई 420, नेहरू नगर का एक्यूआई 420, अलीपुर का एक्यूआई 416, नरेला का एक्यूआई 415, पंजाबी बाग का एक्यूआई 413, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का एक्यूआई 412, मंदिर मार्ग का एक्यूआई 409 और पटपड़गंज का एक्यूआई 409 दर्ज किया है। यह आंकड़ा सुबह छह बजे का है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर सिटी पैलेस में झड़प: मेवाड़ राजपरिवार के नए उत्तराधिकारी की ताजपोशी के बाद विवाद, पत्थरबाजी, कई घायल

'हाइब्रिड' मोड में चलेंगी क्लासेज

बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में पिछले कई दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। जिसके चलते 18 नवंबर को 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया था। इसी बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सोमवार को आदेश जारी किए है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल कक्षा 12 तक 'हाइब्रिड ' मोड में कक्षाएं चलाएं। आयोग ने ये भी कहा कि प्राइमरी स्कूलों और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए पूरी क्षमता या साधन नहीं हैं। इस मोड में छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन। दोनों तरीकों से पढ़ाई करने का ऑप्शन दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर से शुरू होगी कड़ाके की ठंड, हरियाणा में कल से छाया रहेगा घना कोहरा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story