Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें, तो सुबह सात बजे ओवरआल एक्यूआई 388 रहा। वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि रविवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार (427), अलीपुर (411) और आरके पुरम (408) समेत कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। वहीं आईटीओ (384), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (372), डीटीयू (354), आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) (372), और डीयू नॉर्थ कैंपस (381) जैसे इलाकों में एक्यूआई 400 से कम दर्ज किया गया है। जिसके चलते आसमान में कोहरे के परत छाई हुई है। वहीं मौसम विभाग ने सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में क्रिसमस से पहले बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
दिल्ली में कल होगी बारिश
बता दें कि दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए 16 दिसंबर को ग्रैप का चौथा चरण लागू किया था, जो अभी तक जारी है। इसके बाद भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल सकी है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगर बारिश हुई तो क्रिसमस से पहले दिल्ली को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है। वहीं क्रिसमस के बाद भी दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। इससे सर्दी तो बढ़ेगी। हालांकि, प्रदूषण से राहत मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 51 साल की महिला से रेप: शिष्या ने अपने 89 साल के महंत पर लगाया आरोप, पुलिस ने केस किया दर्ज