Delhi Air Pollution: प्रदूषण घोंट रहा दिल्ली का दम...आज भी इन 10 इलाकों में 400 के पार है AQI

Delhi Air Pollution: दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। इसलिए कहा जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सांसों पर संकट बरकरार है। आइए जानते हैं कि किन इलाकों की हवा की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को एक्यूआई का ताजा आंकड़ा जारी किया है। जिसमें दिल्ली का ओवरआल एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी के कई इलाकों में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के आनंद विहार, बवाना, अलीपुर, सोनिया विहार और वजीरपुर में एक्यूआई 400 से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के अन्य हिस्सों में एक्यूआई 350 से ज्यादा दर्ज किया गया है। यह आंकड़े सुबह सात बजे के है।
दिल्ली के इन इलाकों में 400 के पार है AQI
-आनंद विहार में 416 एक्यूआई
-वजीरपुर में 415 एक्यूआई
-अलीपुर में एक्यूआई 413
-नरेला में एक्यूआई 414
-सोनिया विहार में एक्यूआई 411
-नेहरू नगर में एक्यूआई 410
-विवेक विहार में एक्यूआई 409
-जहांगीरपुरी में एक्यूआई 408
-बवाना में एक्यूआई 406
-द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 405
दिल्ली के इन इलाकों में 400 से नीचे है एक्यूआई
-अशोक विहार में एक्यूआई 397
-आया नगर में एक्यूआई 313
-बुराड़ी में एक्यूआई 363
-चांदनी चौक में एक्यूआई 359
-DTU में एक्यूआई 371
-डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में एक्यूआई 363
-आईजीआई एयरपोर्ट में एक्यूआई 326
-दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 383
-आईटीओ में एक्यूआई 323
-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक्यूआई 348
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में एक्यूआई 375
मंदिर मार्ग में एक्यूआई 332
मुंडका में एक्यूआई 392
द्वारका एनएसआईटी में एक्यूआई 323
नजफगढ़ में एक्यूआई 321
नॉर्थ कैंपस में एक्यूआई 350
ओखला फेस-2 में एक्यूआई 376
पटपड़गंज में एक्यूआई 392
पंजाबी बाग में एक्यूआई 375
आरके पुरम में एक्यूआई 377
रोहिणी में एक्यूआई 388
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम
बता दें कि दिल्ली में रविवार को प्रदूषण की वजह से धूंध की मोटी परत छाई हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज मौसम साफ रहेगा। सुबह और शाम हल्का कोहरा दिखेगा। इसके साथ ही दिन में धूप निकलेगी। हालांकि, प्रदूषण की वजह से आसमान साफ नजर नहीं आएगा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS