Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर से हटी ग्रैप-3 की पाबंदियां, जानें आज कितना है राजधानी का AQI

Delhi Air Pollution: राजधानी की हवा में थोड़े सुधार के बाद शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप 3 की पाबंदियों को हटा दिया गया है। कुछ दिन पहले ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप 3 लागू किया था। हालांकि, अब ग्रैप 3 को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें- शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी: AAP विधायक ऋतुराज झा को गाली देने का आरोप, पार्टी को थी नुकसान की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,दिल्ली का AQI शुक्रवार की शाम 214 दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी भी वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदूषण की गंभीर श्रेणी में है। वहीं दिल्ली सुबह के समय राजधानी का ओलरआल एक्यूआई 300 दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा एक्यूआई आनंद विहार का दर्ज किया गया था। यहां एक्यूआई 392 रहा। इसके साथ ही अशोक विहार का एक्यूआई 336, बवाना का एक्यूआई 337, बुराड़ी का एक्यूआई 338,मथुरा रोड़ का एक्यूआई 264, द्वारका का एक्यूआई 338, दिलशाद गार्डन का एक्यूआई 266, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 360, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम का एक्यूआई 272 और लोधी गार्डन का एक्यूआई 230 दर्ज किया गया था।
इन पर लगी थी पाबंदी
-बीएस-4 या डीजल के कमर्शियल वाहनों से भी रोक को भी हटा दिया गया है। अब डीजल और बीएस-4 वाहनों को दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश मिल सकेगा।
-पूरे एनसीआर में धूल पैदा करने वाली और वायु प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर बैन लगाया गया था, जिसे हटा दिया गया है।
-बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का कामों पर प्रतिबंध लगा हुआ था।
-पाइलिंग कार्य, सभी तोड़फोड़ के कार्यों पर रोक लगी हुई थी।
-सड़क निर्माण की गतिविधियां और प्रमुख मरम्मत के कार्यों पर रोक लगी हुई थी।
-कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS