Delhi Air Pollution: दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, हटाई गई ग्रैप 3 की पाबंदियां, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Delhi Pollution
X
दिल्ली प्रदूषण।
दिल्ली-एनसीआर से रविवार शाम को ग्रैप 3 की सभी पाबंदियों को हटा दिया गया है। हालांकि, GRAP एक और दो के प्रतिबंध जारी रहेंगे।

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में शनिवार में हुई बारिश के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखने को मिला है। जिसके चलते रविवार की शाम को ग्रैप 3 की पाबंदियों का हटा दिया गया है। हालांकि, GRAP एक और दो की प्रतिबंध लागू रहेंगे।

दरअसल, रविववार की सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े जारी किए थे। जिसके हिसाब से राजधानी का ओवरआल एक्यूआई 284 दर्ज किया गया था। जिसके बाद शाम को ग्रैप 3 की पाबंदिया हटाने का फैसला लिया गया। दिल्ली में ग्रैप 3 गुरुवार को ही लागू किया गया था। जिसके हिसाब से गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है और कक्षा पांच तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (4-पहिया) के उपयोग पर बैन लगा दिया जाता है। हालांकि, दिव्यांग लोगों को छूट मिलती है। ग्रैप 3 के हटने से ये सभी पाबंदियां भी हट चुकी है।

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म; CM मोहन यादव ने जारी की 20वीं किस्त, चेक करें स्टेटस

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में कल यानी सोमवार को घना कोहरा छाया रहेगा। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, दिन में धूप निकलने की संभावना है। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं सोमवार के बाद दिल्ली में फिर से बारिश की संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग ने बारिश का चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें-रजत दलाल को जन्मदिन पर मिला नायाब तोहफा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story