Delhi Air Polution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को चिट्ठी लिखी है। इसमें आर्टिफिशियल रेन कराने की मांग की गई है। उन्होंने अपनी चिट्टी में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है। इसलिए राजधानी में कृत्रिम वर्षा कराने की जरूरत है।
जानकारी के मुताबिक, गोपाल राय ने कहा कि हम दिल्ली में स्मॉग कवर को हटाने के तरीके पर कई विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। हमारा मानना है कि इस धुंध की चादर को हटाने और लोगों को राहत देने के लिए कृत्रिम बारिश का समय आ गया है। इसलिए मैं केंद्रीय पर्यावरण भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर आपातकालीन बैठक बुलाने का अनुरोध कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, आईआईटी-कानपुर के विशेषज्ञ, जिन्होंने कृत्रिम बारिश पर शोध किया है और सभी संबंधित विभागों को कृत्रिम बारिश के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए बैठक में बुलाया जाना चाहिए।
ये भी पढें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर से लागू हो सकता है Odd-Even, जानें क्या बोले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से लोगों का दमघोंटू हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली सरकार को प्रदूषण को लेकर फटकार लगाई है। जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश दिए गए है। वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में सोमवार से ग्रैप 4 भी लागू कर दिया गया है। मगर इसके बाद भी आज यानी मंगलवार को एक्यूआई 500 के पार दर्ज किया गया है।