Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें केजरीवाल और ओझा सर के खिलाफ किसे उतारा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इससे यह भी तय हो गया कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने वाली है।;

Update:2024-12-12 21:36 IST
UP News: हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता से मिलेंगे राहुल गांधी, भाजपा ने उठाए सवाल।Rahul Gandhi Hathras Visit
  • whatsapp icon

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी बिगुल फूंक दिया है। कांग्रेस ने आगामी चुनाव को लेकर 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी 2 सूची जारी कर चुकी है। आप ने पहली सूची में 11 और दूसरी सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे, अब कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिया है। इस सूची के साथ ही इस बात पर भी मुहर लग चुकी है कि अब दिल्ली चुनाव में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।

केजरीवाल के खिलाफ कौन?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कांग्रेस ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं और संभावना है कि आगामी चुनाव में भी केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी होंगे। ऐसे में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को केजरीवाल से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। दूसरी ओर आप ने अवध ओधा सर को मनीष सिसोदिया की सीट पटपरगंज से टिकट दिया है। अब कांग्रेस ने इस सीट से अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

हमने सभी वर्गों का रखा ध्यान- देवेंद्र यादव

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस सूची को लेकर कहा कि हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने कहा कि आज हमारी बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है। केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं। दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है। 

ये भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP ने जारी की 20 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की सीट पर अवध ओझा लड़ेंगे चुनाव

Similar News