Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदाताओं को फाइनल वोटर लिस्ट जारी, डेढ़ करोड़ से अधिक हैं वोटर्स 

Delhi Election 2025
X
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा, आप नेता अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। इस चुनाव में कुल डेढ़ करोड़ से भी अधिक मतदाता वोट डालने वाले हैं। 

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। आप, कांग्रेस और भाजपा चुनावी मैदान में जीतने के लिए खूब जोर लगा रहे हैं। चुनाव से पहले कई मामलों में खूब विवाद भी हो रहा है। आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आप समर्थक के वोट काटने का आरोप लगाती रही है। इस बीच इलेक्शन कमिशन ने दिल्ली चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं को फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।

महिला और पुरुष वोटर्स की संख्या

इस चुनाव में कुल डेढ़ करोड़ से भी अधिक वोटर वोट डाले वाले हैं, जिनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83 लाख से अधिक है, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख से अधिक है। चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में आगामी चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 1,55,24,858 हैं, इनमें पुरुष वोटर्स 83,49,645 है, जबकि महिला वोटर्स 71,73,952 है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story